Hyundai Inster EV: Tata की इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच को मार्केट में जोरदार टक्कर देने हुंडई ने अपनी आधुनिक फीचर्स और गजब के रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार Inster EV को इंडिया में लॉन्च करने जा रही हैं। इस कार में आपकों बवाल पावर के साथ लबालब फीचर्स भी मिलने वाले हैं।
Hyundai Inster EV Battery & Range
इस कार में हुंडई ने दो बैटरी पैक दिया है पहला 42 kWh का NMC बैटरी पैक को इंस्टाल किया है। जिससे यह कार 97 bhp का हॉर्स पावर पैदा करती हैं। इस मजबूत बैटरी से एक बार चार्ज होने पर 300 किलोमिटर का दमदार रेंज निकलती हैं।
वही दूसरी बैटरी पैक इसमें आपकों 49 kWh NMC का मिलता हैं। जिससे यह कार 115 bhp का हॉर्स पावर पैदा करती हैं। इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 355 km का रेंज निकालती हैं। इससे इसकी टॉप स्पीड बढ़कर 150 किलोमिटर kmph का हो जता है।
Hyundai Inster EV Features
इस ईवी कार में आपकों प्रिमियम लग्जरी लेदर फिनिश मुलायम सीट्स, पावर स्टेयरिंग, पावर इलेक्ट्रिक गेट्स, इलेक्ट्रिक विंडो, डीजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डीजिटल टच स्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, चार भागो में बटा हुआ डिजाइनिंग अलॉय व्हील्स, सिंगल सनरूफ, मूड लाईट, एक 300 लीटर का बूट स्पेस, सुरक्षा के खातिर इसमें 5 एयर बैग्स मिलेंगे, ड्यूल चैनल एबीएस, फूली एलईडी लाइट्स, वॉइस असिस्टेंट जैसे फ्यूचरिस्टिक फीचर्स आपकों इस हुंडई की आगमी ईवी कार में मिलेगा। इस कार को हुंडई टाटा पंच और महिंद्रा की ईवी कारों को टक्कर देने के लिए लॉन्च करने वाली है।
Hyundai Inster EV Price
इस कार की कीमत 12.5 लाख रूपये से लेकर 14 लाख रूपये एक्स शोरूम होने का अनुमान लगाया है। लेकीन अभी तक इस कार की कीमत की जानकारी हुंडई के तरफ से रिवील नहीं किया गया हैं।
Hyundai Inster EV Launching Date
इस ईवी कार को हुंडई 2024 के अक्टूबर के अंत में या नवंबर के शुरुआत में इंडिया के भीतर लॉन्च किया। जो टाटा और महिंद्रा की ईवी कारों को भयंकर टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें:-
585 किलो मीटर की रेंज से सबको दिवाना बनाने वाली कार Tata Curvv EV के जानें वेरिएंट और फीचर्स
MG की इलेक्ट्रिक कारों को मजा चखाने टाटा लेकर आई अपनी इलेक्ट्रिक कार Tata Nano EV
नए अवतार के साथ इन दोनों लॉन्च होने जा रही हैं Tata की CNG कार
खरीदनी है EV कार नहीं दिख रहा कोई ऑप्शन, यह कार बजट में भी साथ ही 461 की देती है रेंज
शानदार रेंज और दमदार प्रदर्शन के साथ भारत में दाखिल होने जा रही है Maruti WagonR Electric