Aprilia Tuono 457:- प्रीमियम फीचर्स के साथ में नई टेक्नोलॉजी में एक और शानदार बाइक मार्केट में लॉन्च हो गई है। जी हां हम बात कर रहे हैं Aprilia Tuono 457 बाइक के बारे में जो कि कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ में देखने को मिल जाती है।
Aprilia Tuono 457 का शक्तिशाली इंजन
Aprilia ने इस नई बाइक में अपना 457 सीसी का पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन मिलता हैं। जिसे 6-स्पीड गीयर बॉक्स ट्रांसमिशन से जोड़ा गया हैं। जिसकी सहायता से यह बाइक 46.9 बीएचपी की पावर और 43.5 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता हैं।
Aprilia Tuono 457 की कीमत
Aprilia की 457cc सेगमेंट बाइक इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 3,90,000 रूपये होने वाली हैं। जिसकी वजह से ये बाइक को हर कोई खरीद नहीं पायेगा।
Aprilia Tuono 457 की दमदार फीचर्स
Aprilia Tuono 457 में आप सभी को क्विकशिफ़्टर, अपसाइड-डाउन फ़ोर्क सेटअप और पीछे की तरफ़ मोनोशॉक, 320 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ़ 220 मिमी डिस्क, डुअल-चैनल ABS, पांच इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल, तीन राइड मोड्स, एलईडी हेडलैंप्स, टेल लैंप, और टर्न सिग्नल भी देखने को मिलेगा।
Aprilia Tuono 457 का माइलेज और टॉप स्पीड
Aprilia Tuono 457 इंडियन मार्केट में एक दमदार बाइक होने वाली हैं। जो एक लीटर पेट्रोल में आपको 30 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। इसके साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 180 किलो मीटर प्रति घंटा का होने वाला हैं।
Aprilia Tuono 457 कब होगी लॉन्च
इंडिया मार्केट में Aprilia Tuono 457 बाइक 2024 के दिसंबर महीने को लॉन्च होने वाली हैं। जो की आते ही मार्केट में बहुत ज्यादा तहलका भी मचाने वाली है।
यह भी पढ़ें:-
Kawasaki को उसकी नानी याद दिलाने इंडियन मार्केट में उतरने वाली है Ducati Streetfighter V4
650 cc का दमदार इंजन और कहर ढाने वाला लुक के साथ आई Kawasaki Versys 650 बाइक
KTM 250 SX-F: एडवेंचर को और भी मजेदार बनाने आने वाली है KTM की नई बाइक
गरीबों को मौज कराने आने वाली है Hero Karizma XMR 250 बाइक, जाने लॉन्च डेट
डंके की चोट पर इंडियन मार्केट में पेश हुई न्यू Honda CB750 Hornet, जाने फूल डिटेल