Tata Altroz: इस त्योहारी के सीज़न पर Tata ने बंपर ऑफर निकालते हुए सभी कंपनी को हैरान कर दिया है। Tata ने अपनी कार Tata Altroz पर एक बंपर ऑफर का ऐलान किया है जिसके तहत आप इस कार को सिर्फ 1 लाख रूपये के डाउन पेमेंट देकर अपने घर लेकर आ सकते हैं तो आइए जानें क्या प्रक्रिया हैं इसकी।
Tata Altroz के बावल फीचर्स
Tata Motors की कार Tata Altroz में हमें एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ 17.8 cm TFT डिजीटल कलस्टर, 17.8 cm का टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, IDEl स्टार्ट और ऑफ के साथ ऑन और ऑफ बटन, क्रूज कंट्रोल, मल्टी ड्राइव मोड्स, गेट के पास छाता रखने का होल्डर बैक पार्किंग सेंसर, जैसे बेहतरीन फीचर्स इसमें देखने मिलता हैं।
Tata Altroz का इंजन और पावर
इस कार में Tata motors ने अपना तीन इंजन का ऑप्शन दिया है पहला 1.2 लीटर पैट्रोल इंजन जो 86 Ps का हॉर्स पावर के साथ 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं। दूसरा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 110 ps का हॉर्स पावर के साथ 140 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती हैं। तीसरा इंजन इसमें 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता हैं जिसकी वजह से यह कार 90 पीएस का हॉर्स पावर और 200 का टॉर्क पैदा करती हैं। इस तीनों इंजन को 5 स्पीड MT गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं।
Tata Altroz की कीमत
अगर आपको भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो Tata motors की कार Tata Altroz पर एक बड़ियां Discount चल रहा हैं जिसमें आप कार को मात्र 1 लाख का डाउन पेमेंट करवा के इसे 24 महीने के लोन पर घर लेकर जा सकते हैं। Tata Altroz की कीमत 8.85 लाख रूपये है तो आप लाख का डाउन पेमेंट कर 7.85 लाख रूपये का 9.6% के इंटरेस्ट रेट से लोन लेकर इसे अपने घर लेकर जा सकते हैं। 7.8 लाख रूपये का 9.6% का इंटरेस्ट रेट मंथली आपकों 31200 रूपए पड़ता हैं।
Tata Altroz का कलर ऑप्शन
Tata Motors की दमदार कार Tata Altroz में हमे पांच कलर ऑप्शन मिलता हैं: Harbour Blue, Dauntown Red, Avenue White, High Street Gold, Midtown Grey
Tata Altroz का डिमेंशन
Tata Altroz की अगर हम डमेंशन को देखे तो हमें इसमें 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1523 mm की ऊंचाई 1755 mm की चौड़ाई, 3990 mm की लंबाई, 2501 mm का व्हील बेस देखने मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:-
TVS Rider की लोकप्रियता घटा रही Hero Super Splendor बाइक
फ्रंट में डिक्की लेकर लॉन्च हुई Tata Nexon EV Dark Edition
इस साल Fortuner का खेल खत्म करने मार्केट में आई Kia Carnival
बाइकर्स की दिलों पर राज करने आ गई 2024 Bajaj Pulsar NS400Z
10 मिनट के चार्ज पर 100 किलो मीटर की रेंज के साथ आई Hyundai IVECO पिकअप