Tata Harrier: अगर आप भी अपने लिए एक दमदार दिखने वाली धंशु एसयूवी खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो अपको टाटा की नई एसयूवी Tata Harrier एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस एसयूवी में आपकों दमदार साउंड सिस्टम, आरामदायक साइट्स, गजब के फीचर्स मिलते हैं। इस एसयूवी को टाटा ने महिन्द्रा की स्कॉर्पियो, एक्सयूवी 700 और फॉर्च्यूनर जैसी कारों को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Tata Harrier इंजन
Tata Harrier में आपको 1996 cc का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया हैं। जिसकी मदद से यह एसयूवी 168 bhp का हॉर्स पावर के साथ 350 Nm का टॉर्क पैदा करने में सफल हैं। इस कार को आप 190 किलोमीटर से अधिक तेज भागा सकते हैं। इस एसयूवी को 0 से 100 के रफ्तार पकड़ने में मात्र 11 सेकंड का समय लगता हैं।
Tata Harrier फीचर्स
Tata Harrier में आपको ड्यूल अटैच LED हेड लाइट्स, LED टेल लाइट्स, 10 इंच का स्मार्ट टच स्क्रीन, डिजिटल इंफोमेंट सिस्टम, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, टायर सेंसर, पावर इलेक्ट्रिक गेट्स, पैरानोमिक सनरूफ, 6 स्पीड MT गियर बॉक्स, ईंधन के लिए 50 लीटर का टैंक, सुरक्षा के खातिर 6 एयरबैग्स, 7 अनोखे और बेहतरीन अलग अलग रंगों के विकल्प, 450 लीटर का बूट स्पेस, इस कार की लंबाई 4605mm ऊंचाई 1718 mm हैं, वही दूसरी ओर 2741 एमएम का व्हीलबेस के साथ इस एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm का हैं।
Tata Harrier की कीमत
Tata Harrier की भारत में ऑन रोड कीमत 25 लाख 90 हजार रूपए हैं, इस एसयूवी को टाटा ने महिन्द्रा एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो N, फॉर्च्यूनर जैसी कारों को टक्कर देने के खातिर मार्केट में उतारा है।
इसे भी पढ़ें:-
Mahindra की रातों की नींद चुराने Tata लेकर आ गई हैं Tata Nexon, कीमत बजट में
0 डाउन पेमेंट में आज ही लाएं Urban Cruiser Hyryder को अपने घर, जानें EMI प्लान
RENAULT KWID को आप मात्र 2 लाख की कीमत में बनाये अपने सपनो की कार