Jawa Bobber 42:- भारतीय मार्केट पर एक बार फिर से जबरदस्त इंजन और प्रीमियम लोक के साथ लांच होने जा रहा है। Jawa Bobber 42 बाइक में आपको रॉयल एनफील्ड से भी खतरनाक लुक और परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा जो काफी ठक्कर इंजन के साथ आता है।
Jawa Bobber 42 की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू बाइक के कीमत की तो कंपनी ने Jawa Bobber 42 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र Rs. 2,68,000 लाख रूपये होने वाली है। साथ ही यह बाइक बहुत सी तगड़ी बाइक्स को टक्कर देने वाली है।
Jawa Bobber 42 की धांसू फीचर्स
अगर हम इस बाइक की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो Jawa Bobber 42 में आपको 35 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फ़ोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ़ 7-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड गैस फ़िल्ड मोनोशॉक एब्ज़ॉर्बर सस्पेंशन, फ़्यूल टैंक कैपेसिटी 12.5 लीटर, टॉप स्पीड 129, ऑल-एलईडी लाइटिंग, फ़ुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कुशंड सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ड्यूल चैनल एबीएस जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
Jawa Bobber 42 की इंजन और पावर
अब अगर हम बात करे इसके इंजन और पावर की तो Jawa Bobber 42 में कंपनी ने 334 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 29.51 bhp की पावर और 30 Nm का पीक टॉर्क देखने को मिलेगा। साथ ही ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में हमे 40 किलोमीटर का धांसू माइलेज भी देगा।
Jawa Bobber 42 की शानदार डिज़ाइन
Jawa Bobber 42 का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो स्पोर्टी ग्राफिक्स, साइड एक्सटेंशन, दो-चरण समायोज्य सीट , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल कंसोल, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, फुल एलईडी लाइटिंग, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
Jawa Bobber 42 का कलर ऑप्शन
Jawa Bobber 42 में आप सभी को रिबेल ब्लू, रिबेल रेड, रिबेल ब्लैक, मिस्टिक कॉपर, मूनस्टोन व्हाइट, जैस्पर रेड, ब्लैक मिरर और रेड शीन जैसे कलर देखने को मिलेगा। जो की इस शानदार बाइक पर बहुत ही ज्यादा अच्छा लगेगा।
यह भी पढ़ें:-
नई Yamaha MT-07 दे रही हैं KTM और Kawasaki को मात
इस दीपावाली इन 350 cc सेगमेंट बाइक को बनाए अपना, क़ीमत केवल?
60kmpl माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ आई Hero Splendor Plus
इस दिवाली के अवसर पर एक नए लुक के साथ देखने को मिलेगी Yamaha MT 15
KTM की बिक्री गिराने मार्केट में उतरी Suzuki की GSX-8S बाइक, जानें डिटेल