TVS Radeon: यह बाइक इंडिया में Splendor और SP Shine का पत्ता साफ करने के लिए तैयार हैं। TVS की यह बाइक लंबे सफर में भी आपको किसी प्रकार का दिक्कत नहीं देता हैं। इसमें पावरफुल इंजन के साथ कड़क फीचर्स भी देखने मिलता हैं।
TVS Radeon के जर्बदस्त फीचर्स
TVS Radeon में हमें एलईडी कंसोल के साथ USB चार्जिंग पोर्ट, आगे में टेल्सकॉपिक फ्रॉक और बैक में रेयर सस्पेंशन, ड्यूल डिस्क ब्रेक सिस्टम, पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स इसमें देखने मिलता हैं।
TVS Radeon का अनोखा सस्पेंशन सिस्टम
TVS ने इस बाइक को मिडिल क्लास फैमिली के लिए डिजाइन किया है जिसमे कंफर्टेबल सीट्स दिया गया हैं जिससे इसमें आप अगर दिन भर बैठे भी रहे तो आपको कोई दिक्कत नही होगा इसके अलावा इसमें इसके सस्पेंशन बेहतरीन दिया गया हैं जिससे किसी भी गड्ढे में ठोकर लगने से बचाता हैं।
TVS Radeon का इंजन पावर
इस बाइक को शानदार प्रदशन करने के लिए इसमें लिक्विड कोल्ड 109.9 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन दिया गया है जिसके कारण से यह बाइक 100 किलोमीटर की टॉप स्पीड और अच्छा खाश पावर उत्पन्न कर लेती हैं।
TVS Radeon का सुरक्षा
TVS Radeon बाइक में बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं जिससे यह रोड़ पर बढ़िया परफॉमेंस दे पाती हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर जिससे पंचर होने की चिंता नहीं होती, ड्यूल डिस्क ब्रेक जिससे ब्रेक अच्छा से लगता हैं, सस्पेंशन जिससे ठोकर में बाइक ज्यादा उछलती नहीं है।
TVS Radeon की कीमत और उपलब्धियां
TVS Radeon की इंडिया में एक्स-शोरूम कीमत केवल 67 हज़ार रूपये हैं। लेकीन अगर आप इसके किसी और राज्य में अलग वैरिएंट को लेते हैं तो कीमत में बढ़ोतरी भी हो सकती हैं। इसके साथ ही यह बाइक भारत के हर एक TVS बाइक शोरूम में आपको आसानी से उपलब्ध हों जायेगा।
TVS Radeon का माइलेज
TVS Radeon बाइक जीतना कीमत, फिचर्स और पावर में कमाल है उतना ही यह बाइक माइलेज भी हैं आपको ज्ञात नहीं है तो बता दें की यह बाइक एक लीटर ईंधन में 65 से 68 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
6.16 लाख की कीमत पर लॉन्च हुई Citroen की C3 Automatic कार
केवल 28,000 रूपये की कीमत पर इस नवरात्रि Classic 350 बाइक को बनाए अपना
स्पोर्टस बाइक को नई पहचान देने आई Updated KTM Duke 250 बाइक
नवरात्रि ऑफर, कम कीमत में अपना बनाए Tata की Tata Curvv को
530 Km की रेंज और लग्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई BYD eMAX 7 कार