KTM Duke 250: KTM की और से एक सस्ते कीमत पर स्पोर्ट्स बाइक पर लॉन्च कर दिया हैं। KTM Duke 250 नई फीचर्स के साथ लॉन्च होते ही तहलका मचा कर रखा हैं। इसमें ताबड़ तोड़ माइलेज के साथ भी मिलता हैं जो काफ़ी बेहतरीन हैं।
KTM Duke 250 के अपडेटेड फीचर्स
KTM Duke 250 को KTM ने पहले से काफी शनदार फीचर्स से भरपूर कर लॉन्च किया हैं। जिसमें रात में सफर के लिए एलईडी हेड लाइट सेटअप के साथ प्रोजेक्टर टेल लैंप्स मिलता हैं। 5 इंच साइज का TFT डिजीटल डिस्प्ले को भी जोड़ा गया हैं जिसमे सभी चीजे HD में देख सकते हैं।
अच्छी पकड़ के लिए इसमें ड्यूल एबीएस चैनल भी मिलता हैं। इसमें दो राइडिंग मोड्स भी मिलता हैं पहला सुपर राइड मोड और दूसरा रोड मोड मिलता हैं। इन सब के अलावा इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम मिलता हैं।
KTM Duke 250 का शक्तिशाली इंजन
KTM Duke 250 में KTM ने अपना 199.9 cc सिंगल सिलेंडर इंजन को शामिल किया हैं। जिससे यह बाइक 25 Ps का पावर और 29 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं। इस इंजन को 6 स्पीड गीयर बॉक्स से जोड़ा गया हैं।
KTM Duke 250 की कीमत
नई KTM Duke 250 की इंडिया में एक्स शोरूम कीमत 2.03 लाख रूपये होने वाली हैं। जिसे अगर आप अलग शहर से लेते हैं तो कीमत में तोड़ा उतार चढ़ाव भी हो सकता हैं। अगर आप एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं तो आपके लिए ये स्पोर्ट्स बाइक बजट और लुक दोनों में परफेक्ट बैठेगी।
KTM Duke 250 किसको देगी चुनौती
ये नई अपडेटेड फीचर्स के साथ आने वाली KTM Duke 250 बाइक इंडियन मार्केट में Yamaha MT-15, Yamaha R15, Bajaj Pulsar NS 200, TVS Apache RTR जैसी बाइक को चुनौती देने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
BMW की इस स्कूटर को देख खो बैठेंगे अपना दिल, फिचर्स इतने हैं बावल
लड़कियों के लिए बेस्ट ऑप्शन बनी Suzuki Access 125 स्कूटर, कीमत मात्र
Honda City को धूल चटाने बहुत जल्द एंट्री लेगी Maruti Suzuki Dzire कार