Skoda Kylaq: Hyundai Creta की ईट से ईट बजाने Skoda ने अब इंडियन मार्केट में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Skoda Kylaq को लॉन्च कर दिया हैं। इस एसयूवी का डिजाइन इतना शानदार और फीचर्स इतने लाज़वाब हैं। की इसे देख आप सिर्फ वाह वाह ही कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं की कितना खाश हैं ये Skoda Kylaq कॉम्पैक्ट एसयूवी।
Skoda Kylaq का पॉवरफुल इंजन
Skoda Kylaq कॉम्पैक्ट एसयूवी में स्कोडा ने अपना 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन को शामिल किया है। जिससे यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 114 Bhp तक का पावर और 180 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। इस टर्बो इंजन से ही यह कार Creta को मात देने वाली हैं।
Skoda Kylaq का जर्बदस्त माइलेज
Skoda Kylaq एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होने वाली हैं। इसके साथ ही इसमें Skoda ने टर्बो पैट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया हैं। इसके बाद भी स्कोडा का यह दावा है की यह कार आपकों एक लीटर पेट्रोल में 20 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देगी। अगर यह सच है तो Skoda Kylaq भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में नंबर वन पर आने वाली हैं।
Skoda Kylaq का आकर्षित डिजाइन
Skoda Kylaq एक आकर्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं। जिसमें आपकों फ्रंट के साइड साइड में मस्कुलर लाइन देखने मिलता हैं जो इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती हैं। इसके अलावा एक लंबी लाइन वाली एलईडी DRLs और स्ट्राइकिंग 3D ग्रिल जो इस कार पर सबसे ज्यादा सुंदर लगता हैं।
Skoda Kylaq का सुरक्षा
Skoda Kylaq जितना देखने में आकर्षक लगता उतना ही सुरक्षित भी होने वाला हैं इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग्स, बच्चों के सुरक्षा के लिए इसमें Isofix की सिट फीचर किया गया हैं। और बैक पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा व्यू जैसे सुरक्षा इक्यूपमेंट इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में दिया गया हैं।
यह भी पढ़ें:-
मार्केट में धमाल मचा रही Aprilia की ब्लेंडर स्पोर्ट्स बाइक Aprilia RS457
Yamaha के ताज पर खतरा ! स्पोर्टी लुक और धांसू फीचर्स के साथ आई Aprilia RSV4 बाइक
आ गई एग्जॉस्ट साउंड का बाप न्यू 2024 Royal Enfield Shotgun 650 बाइक
Royal Enfield की पहली ईवी बाइक Royal Enfield Flying Flea C6, जाने कीमत और रेंज
125cc इंजन वाली सभी बाइक्स को नानी याद दिलाने आई Bajaj Pulsar N125