Royal Enfield Classic 350: Royal Enfield ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Classic 350 को एक नए लुक और दमदार फीचर्स, इंजन पावर के साथ लॉन्च करने जा रही हैं। इस बाइक को रॉयल एनफील्ड एक सितंबर को लॉन्च करेगी।
New Royal Enfield Classic 350 फीचर्स
इस बाइक में रॉयल एनफील्ड ने लगभग लगभग पुरानी बाइक की अधिकतर फीचर्स का उपयोग किया है। लेकीन मिली जानकारी के अनुसार कुछ में बदलाव किए हैं जैसे की इस बाइक में आपकों सभी हेड लाइट और टेल लाइट्स एलईडी मिलने वाले हैं,
अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जर पोर्ट,डार्क के साथ एमराल्ड कलर ऑप्शन जो ट्रिपर पॉर्ड स्टैंडेड के साथ आयेगी, गियर पोजीशन इंडिकेटर, नए सिंगल सीट फीचर, फुल बॉडी इस बाइक की स्टील और आयरन की अपको मिलने वाली हैं, इसी के साथ इस बाइक में अच्छी ब्रेक सिस्टम के लिए ड्यूल एबीएस चैनल जैसी फीचर्स को दिया गया हैं।
New Royal Enfield Classic 350 इंजन
इस बाइक में आपकों 349 cc की सिंगल सिलेंडर लिक्विड कोल्ड इंजन को फीचर करवाया गया हैं। जिसकी हेल्प से यह बाइक 20.3 bhp का हॉर्स पावर के साथ 27 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 160 किलो मीटर प्रति घंटे से प्लस होने वाली हैं।
New Royal Enfield Classic की कीमत
इस बाइक की कीमत रॉयल एनफील्ड 2.10 लाख रूपये से 2.39 लाख तक रख सकती हैं। वही दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को 2024 के 1 सितंबर को लॉन्च करने का ऐलान भी कर दिया है।
यह भी पढ़ें:-
585 किलो मीटर की रेंज से सबको दिवाना बनाने वाली कार Tata Curvv EV के जानें वेरिएंट और फीचर्स
Creta को दीन में तारें दिखाने आ गई हैं Honda Elevate, 25 की देती हैं माइलेज
प्रीमियम कारों की लिस्ट में अपना नाम बनाने आई Nissan Magnite
Thar Roxx की नई फोटो हुईं वायरल, लुक देख दिमाग जायेगा हिल
शानदार रेंज और दमदार प्रदर्शन के साथ भारत में दाखिल होने जा रही है Maruti WagonR Electric