रॉयल एनफील्ड: बाजार में दोपहिया बाइक्स की बिक्री सबसे अधिक रहती है, जो कंप्यूटर सिगमेंट की बाइक्स होती है। लेकिन बाजार में एक नयी बाइक आयी है जो अपने दमदार इंजन और आकर्षक लुक से पसंद की जाती है। तो आइये जानते हम किस बाइक की बात कर रहे है, जो है क्रूजर बाइक सिगमेंट जिसमें कई दो पहिया निर्माता कंपनी की बाइक्स पेश कर रही है। देखा जाए तो इस सिगमनेट बाइक्स की कीमत सामान्य बाइक की कीमत से अधिक होती है और इनका माइलेज भी काम होता है।
बाजार में सबसे जायदा पसंद की जाने वाली बाइक की कंपनी, रॉयल एनफील्ड दोपहिया निर्माता कंपनी है। रॉयल एनफील्ड कंपनी की सिगमेंट बाइक क्लासिक 350 सबसे जायदा पसंद की जाने वाली बाइक है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 2,20,136 रूपये से शुरुआत की गयी है। अगर आपका बजट इतना जायदा नहीं है फिर भी आप इसे काम पैसो में खरीदकर घर लेकर जा सकते है। इस बाइक पर आकर्षक फाइनेंस प्लान उपलब्ध करा रही है।
Read Also: अगर आपको भी बचाने है अपने 82 हजार रूपये तो यहां से ख़रीदे हौंडा एक्टिवा मात्र 20 हजार में
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 खरीदें आकर्षक फाइनेंस प्लान के साथ
इस बाइक के लिए कंपनी को आपको 29,999 रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा। बैंक आपको इस बाइक को खरीदने के लिए 36 महीने की अवधि के लिए लोन देता है जिसे हर महीने 6,866 रूपये देकर मासिक ईएमआई देकर चुकाना होगा। बैंक आपको 10 फीसदी ब्याज दर पर लोन देता है। अगर आप क्रूजर बाइक सेगमेंट की मशहूर बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 खरीदना चाहते है तो, यह आपके लिए एक सुनहरे मोके की तरह है।
इस बाइक की रेट्रो लुक के साथ आने वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक में पावरफुल 349 सीसी का इंजन दिया गया है। इसकी माइलेज की बात करे तो इस बाइक में आपको 32 किलोमीटर प्रति लिटिर माइलेज मिलेगा। इसका वजन 195 किलोग्राम रखा गया है और इसमें 10 लिटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।