Honda CB350: Honda ने रॉयल एनफील्ड की बुलेट कहलाने वाली बाइक Classic 350 को जोरदार टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है। इस बाइक में भी आपको ऑफ रोडिंग के साथ कंफर्टेबल फीचर्स देखने को मिल जाता हैं।
Honda CB350 Features
इस बाइक में होंडा ने डबल स्प्लिट सीट जिसपे दो इंसान आराम से बैठ सकता है, नया डिजाईन वाला फ्यूल टैंक, नया हैंडल बार, फूली एलईडी लाइट्स, रेयर टेलीस्कोपिक ससपेंशन, एग्जॉस्ट, आरामदायक स्टेप बार, इस बाइक में आपकों अपर और लोवर इंजन पाइप मिलते हैं, कैरेज सपेसे जैसी बवाल फीचर्स आपकों इस होंडा की नायाब बाइक में मिलती है।इस बाइक के आपकों मार्केट में पांच अलग अलग प्रिमियम रंगों का ऑप्शन मिलने वाला है।
Honda CB350 Price
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत भारत में 2 लाख रूपये होने वाली हैं। जो बुलेट से थोड़ी सस्ती ही है।
Honda CB350 Engine
इस बाइक में होंडा ने अपनी एयर कोल्ड 349.6 cc सिंगल सिलेंडर इंजन को इंस्टाल किया है। जिसकी हेल्प से यह बाइक 21 bhp के साथ 5500 आरपीएम का हॉर्स पावर और 29.4 Nm के साथ 3000 आरपीएम का टॉर्क पैदा करती हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 170 किलो ग्राम प्रति घंटे से पलस की होने वाली हैं।यह बाइक लीटर ईंधन में 21 से 27 किलोमीटर का माइलेज निकल कर देती है।
यह भी पढ़ें:-
ये लो अब आप भी बुलेट का मजा उठाओ, ले जाओ मात्र 45,000 रूपए में ROYAL ENFIELD CLASS 350
Classic 350 को मजा चखाने होंडा ने लॉन्च किया Hero Cruiser 350 बाइक, कीमत मात्र
Duke और MT-15 की हालत खराब कर रहा Royal Enfield की Guerrilla 450, जानें फीचर्स