BMW R 1250 GS:- अपने सेगमेंट की किंग कहलाने वाली बाइक BMW R 1250 GS ने की इंडियन मार्केट में धांसू एंट्री। इस बाइक ने मार्केट में एंट्री करते ही अपने धांसू फीचर्स और धाकड़ इंजन की मदद से बहुत से बाइक्स को कड़ी टक्कर दे रही है। तो चलिए फिर देखें इस शानदार बाइक के शानदार फीचर्स को।
BMW R 1250 GS Price
BMW R 1250 GS की कीमत कंपनी ने मात्र Rs 20 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। ज्यादा कीमत होने की वजह से ये बाइक को हर कोई नहीं खरीद पायेगा और इसके साथ ही इसके फीचर्स और लुक की वजह से ये बाइक बहुत से लोगों का ड्रीम बाइक भी होने वाला है।
BMW R 1250 GS Features
आप सभी कोई को इस धांसू बाइक में एक अडैप्टिव हेडलाइट, कीलेस राइड, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल-स्टार्ट कंट्रोल और साइड स्टैंड इंजन कट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हीटेड ग्रिप्स, एक ब्लूटूथ-सक्षम TFT कलर डिस्प्ले, एक 12-वोल्ट सॉकेट और एक USB चार्जिंग इंटरफ़ेस, फ़ुल-LED लाइटिंग, तीन राइड मोड (इको, रोड और रेन) जैसे बहुत सारे प्रीमियम और लग्जरी फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
BMW R 1250 GS Engine
कंपनी ने BMW R 1250 GS के बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 1254cc सीसी वाला फोर सिलेंडर लिक्विड कूल्ड bs6 इंजन का इस्तेमाल किया है जो की 134.1 बीएचपी की पावर और 143 एनएम का पिक टॉक जनरेट करता है और इसके साथ ही ये बाइक हमे 11 kmpl तक का शानदार माइलेज भी देता है। इस बाइक की इंजन 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ मार्केट में आती है।
यह भी पढ़ें:-
Kawasaki Eliminator के सामने बच्ची लगती है ये Bullet और Jawa, जाने इसका सबकुछ
KTM Duke 250 के लुक और पावर को जान हो जायेंगे दांग
अपना रुतबा कायम करने बेहतरीन फीचर्स से सात आई न्यू Royal Enfield Classic 350
सभी बाइक्स को उसकी औकात दिखाने मार्केट में आयी Suzuki Gixxer SF