Aprilia RSV4:- टू व्हीलर सेगमेंट के साथ ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंदर नई-नई बाइक की डिमांड को देखते हुए Aprilia कंपनी ने Aprilia RSV4 बाइक को मार्केट में लॉन्च करने वाली है।
Aprilia RSV4 की कीमत
Aprilia RSV4 की इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 31,26,000 रूपये हैं। जिसका अगर आप टॉप वैरिएंट को खरीदते हैं तो कीमत 34,29,000 रूपये एक्स-शोरूम तक पहुंच जाता हैं।
Aprilia RSV4 का धमाकेदार इंजन पावर
Aprilia RSV4 में आपकों 1,099cc का तीन सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन मिलता हैं। जिसे 5-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। जिससे यह बाइक 217 Bhp का पावर और 125 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं।
Aprilia RSV4 का टक्कर
Aprilia RSV4 को इंडियन मार्केट में BMW S 1000 XR, Ducati Panigale V2, Kawasaki Z H2 और Ducati Streetfighter V4 जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी।
Aprilia RSV4 का लॉन्च डेट
Aprilia इस दमदार बाइक Aprilia RSV4 को इंडियन मार्केट में 2025 के जनवरी माह में ही लॉन्च किया जायेगा। इस बाइक को BMW S 1000 XR जैसी बाइक को मार्केट से भगाने के लिए लॉन्च किया जा रहा हैं।
Aprilia RSV4 का जर्बदस्त फीचर्स
Aprilia RSV4 को Aprilia ने जबर्दस्त फीचर्स से लैस किया हैं। जिसमें आपकों LED हेडलाइट्स और टेल लाइट्स, तेजतर्रार लाइनें और एरोडायनामिक फेयरिंग, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, असिस्टेंट क्लच, स्लिपर क्लच, डुअल चैनल ABS और सिलिपर क्लच जैसे फीचर्स इस बाइक में देखने मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:-
पावर के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ने बहुत जल्द आ रही हैं BMW G310R सुपर कार
गजब के डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स के साथ आ रही हैं Royal Enfield Classic 650 बाइक
Kawasaki से धाकड़ लुक और ऑफ-रोडिंग की पावर लेकर आ रही है KTM 490 Duke
पहले से कम कीमत और स्पोर्टी डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाली है Benelli 302R बाइक
यामाहा का बाप बनकर मार्केट में आने वाली है KAWASAKI Z400 बाइक