KTM 125 Duke:- अगर हम कभी भी एक ऐसी मोटरसाइकिल की बात करते हैं। जो भोकाल फीचर्स और जबरदस्त इंजन के साथ देखने को मिले, तो उसमें KTM के KTM 125 Duke मोटरसाइकिल का नाम जरूर आता है। क्योंकि यह मोटरसाइकिल काफी खतरनाक और बेहतरीन क्वालिटी की परफॉर्मेंस के साथ देखने को मिलता है।
KTM 125 Duke की कीमत
KTM ने भारत में अपनी सबसे शानदार बाइक 125 Duke को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसकी कीमत 1.18 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। अब KTM 125 Duke भारत में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक बन गई है।
KTM 125 Duke की दमदार EMI प्लान
KTM 125 Duke बाइक पर EMI प्लान भी मिल रहा है तो आप इस बाइक को सिर्फ ₹6000 की EMI पर खरीद सकते हैं और अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर 5000 की डाउन पेमेंट करके यह बाइक आपकी हो जाएगी और आप इसे 3 साल की EMI पर ला सकते हैं। इस बाइक पर 12% ब्याज लग रहा है। इसके बाद आपको ₹6000 जमा करने होंगे और उसके बाद यह बाइक आपकी हो जाएगी।
KTM 125 Duke वजन और हाई माइलेज
इस बाइक का वजन 159 kg का है। जिससे इसे सड़क पर तेज स्पीड में कंट्रोल करना आसान है। बाइक में हाई माइलेज के लिए यह बाइक 40 kmpl तक की माइलेज देती है। फिलहाल कंपनी ने इस बाइक के नए वर्जन के लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।
KTM 125 Duke की धांसू इंजन
नया KTM 125 Duke 14.5 PS का पावर और 12 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। नए केटीएम ड्यूक एंट्री-लेवल मॉडल में 125 cc का लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो तुरंत पावर डिलीवरी और त्वरित प्रतिक्रिया देता है।
यह भी पढ़े:-
सिर्फ 13 हजार के भाव में Honda SP 125 को लेकर आये आपने पिता के घर
GT 650 का बाजा बजाने इंडियन मार्केट में पेश हुई Brixton Crossfire 500X
मात्र 9 हजार की कीमत पर Bajaj Pulsar 125 बाइक को लाये अपने गरीब खाना
सिर्फ 28 हजार की कीमत पर Brand New Triumph Speed 400 को बनाए अपना घोड़ा
40 Kmpl की माइलेज और सुपर बाइक जैसा डिजाइन के साथ आई Zontes 350R बाइक