Fiat Toro: Fiat Toro एक ब्राजीलियन वाहन है जो अब भारत में लॉन्च होने की तैयारी में जुटी हुई है। आपको बता दे की यह एसयूवी भी एक तरह की ऑफ़-रोडिंग पिकउप के जैसा है। जैसे की टोयोटा की Hilux है। आपको इस में तगड़े इंजन बेहतरीन और एडवांस फीचर्स मिलने वाली है।
Fiat Toro Engine & Power
Fiat Toro में आपको टर्बो चार्ज 1.3 लीटर इंजन दिया गया है। जिसकी मदद से यह एसयूवी 150 bhp का हॉर्स पावर के साथ 213 Nm का टॉर्क पैदा कर पाती है। यह एसयूवी 193 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भाग सकती है।
Fiat Toro Features
Fiat Toro में कंपनी द्वारा श्राप डिजाइन में LED हेड लाइट्स, डी के आकर में लाल रंग की टेल लाइट्स, आकर्षित लुक, मजबूत ग्लास, अंदर की ओर ड्राइवर समेत 5 लोगों की बैठने की जगह, ब्लूटूथ सिस्टम, 10 इंच का स्मार्ट टच स्क्रीन, तगड़े साउंड सिस्टम, आटोमेटिक डोर लोक सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, सुनरूफ़, पावर विंडो, पावर स्टार्ट बटन, स्मार्ट गियर सिस्टम जैसे फीचर्स आपको एसयूवी में मिलने वाला है।
Fiat Toro Price & Launching Date
Fiat Toro की कीमत अभी के समय पर इंडिया में 18 से 19 लाख रुपये एक्स-शौरूम कीमत होने का अनुमानित किया गया है। कीमत इससे कुछ और घट भी सकते है।
Also read: भारत में ज़ल्द Kia EV9 होगी लॉन्च, फीचर्स भी ऐसे जो चुरा लेगी आपका दिल, जाने क़ीमत
Also read: बहुत जल्द कंपनी Mahindra Thar ROXX से उठाएगी कपडा, जाने कब
Also read: G-Wagon और Rubicon को शर्म से पानी-पानी करने महिंद्रा लेकर आ रही हैं Thar Roxx