BYD Seal O6 GT: BYD ने अपनी सबसे एडवांस पावर और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक कार BYD Seal O6 GT को इंडिया में रिवील कर दिया है। जिसमे आपको 610 किलो मीटर का ना विश्वाश करने वाली रेंज मिलता हैं। इस कार में आपकों इतना पावर मिलने वाला है जिसमे आप इससे ऑफ-रोडिंग भी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इनके सभी डिटेल के बारे में।
BYD Seal O6 GT Features
इस ईवी कार में आपकों इतना फीचर्स मिलने वाला है की आपको अपने आप पर भरोसा ही नहीं होगा तो आइए जानते हैं क्या है इसमें। इस ईवी कार में आपकों इसका फ्रंट एक स्पोर्टस कार के जैसा लगाता है, 3D प्रोजेक्टर हेड लैंप्स, ड्यूल अटैच एलईडी टेल लाइट, 15.6 इंच का इंफोमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल,
12 इंच का HUD, फूली वेंटीलेटेड सीट्स, बैक में दो मसाजर सीट, आर्म के साथ हेड रेस्ट फीचर, पावर स्टेयरिंग, क्रूज कंट्रोल, इस कार में आपकों सभी गेट और विंडो ऑटोमैटिक ओपन और ऑफ करने का सिस्टम मिलता हैं,360 डिग्री कैमरा व्यू के साथ बैक और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे बेहतरीन फीचर्स आपकों इस ईवी कार में आपकों मिलता हैं।
BYD Seal O6 GT Information
इस कार को एक बेस्ट ईवी कार बनाने के लिए BYD ने इसमें कई टेस्ट किए हैं जिसमे आने वाले दिक्कतों को देखते हुए BYD ने इसमें 4630 एमएम का लंबाई, 1180 एमएम का चौड़ाई के साथ 1490 एमएम का उंचाई इसमें दिया है।
BYD Seal O6 GT Battery Pack
इस ब्रांड न्यू लेटेस्ट ईवी कार में BYD ने 73.0 किलो वाट का बैटरी पैक की इंजेक्ट किया है जिसके कारण यह ईवी कार 224 बीएचपी का हॉर्स पावर के साथ 330 एनएम का टॉर्क बनाती हैं। जिसके कारण यह कार 610 किलो मीटर का अचंभित कर देने वाला रेंज हमे निकाल कर देती हैं।
BYD Seal O6 GT Price
अगर आप भी इसके फीचर्स पावर और अन्य चीजों को जान इंप्रेस हो चुके हैं और इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 40 से 42 लाख रूपये का जुगाड बैठाना होगा।
यह भी पढ़ें:-
अपने शानदार फीचर्स से Atumobile Atum Version 1.0 EV करेगी सबके दिलों पर राज
Wrangler को शर्मसार करने आ रही हैं Thar Roxx Monster
मार्केट में 125CC बाइक्स सेगमेंट के बीच भोकाल मचाने आई Hero Classic 125
Tata Altoz को आंधे हाथ लेने सुजुकी ने लॉन्च किया Suzuki ciaz zeta