Bajaj Pulsar N125:- लकड़ी मार्केट में कैसा मोटरसाइकिल जो सबसे ज्यादा फेमस की लिस्ट में नंबर वन पर आता है। दोस्तों Bajaj Pulsar N125 मोटरसाइकिल को हर कोई पसंद करता है और इस मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए लोग लाइन लगाकर खड़े होते हैं। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम बाजार Bajaj मोटरसाइकिल में मिलने वाली फीचर कर परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हैं तथा जानते हैं।
Bajaj Pulsar N125 की कीमत
नई Bajaj Pulsar N125 को भारतीय बाजार में 94,707 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें टॉप वेरिएंट की कीमत 4,000 रुपये ज्यादा है। यह पूरी तरह से नई मोटरसाइकिल है, यानी इंजन से लेकर डिजाइन और चेसिस तक सब कुछ नया है।
Bajaj Pulsar N125 की इंजन पावर और गियरबॉक्स
Bajaj Pulsar N125 में बिल्कुल नया इंजन लगाया है। यह 124.58cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन 8,500 rpm पर 12 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 11Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Bajaj Pulsar N125 की फीचर्स
बजाज इस बाइक को दो वेरिएंट में पेश कर रहा है- एलईडी डिस्क और एलईडी डिस्क बीटी। बेस वेरिएंट में पतला रियर टायर, छोटा एलसीडी और पारंपरिक सेल्फ स्टार्टर है। टॉप स्पेक बाइक में बोल्ड कलर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ बड़ा एलसीडी, चौड़ा रियर टायर और साइलेंट स्टार्ट के लिए इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर या आईएसजी है।
Bajaj Pulsar N125 की मुकाबला
भारतीय बाजार में अपने सेगमेंट में, बजाज पल्सर N125 बाइक का मुकाबला TVS Raider125 और Hero Xtreme 125R और कई अन्य मोटरसाइकिल से है।
Bajaj Pulsar N125 की ब्रेकिंग और सस्पेंशन
शार्प बॉडीवर्क के नीचे एक बिल्कुल नया फ्रेम है। जो इंजन को एक स्ट्रेस्ड मेंबर के रूप में इस्तेमाल करता है। इसे टेलिस्कोपिक फोर्क और प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक द्वारा सस्पेंड किया गया है। बाइक 17 इंच के पहियों पर चलती है। जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलता है।
यह भी पढ़े:-
NS 400Z की नइया डुबोने भारतीय मार्केट में दाखिल हुई Honda NX400 मोटर साइकिल , कीमत महज !
23 हजार की डाउन पेमेंट के साथ आज ही Yamaha R15 V4 को मगवाये अपने घर, मंथली EMI मात्र ?
पापा की परियों को कॉलेज ले जाने आई VLF की Tennis 500W स्कूटर, कीमत मात्र?
Yamaha ने दिया KTM को चुनौती ! 150cc वाली Yamaha MT-15 को किया लॉन्च, कीमत मात्र ?
11 हजार की कीमत में Hero Xtreme 125R बाइक को लाये आपने गरीब खाना, जाने डटिल