Bajaj Pulsar NS400Z: अगर आप बजट में स्पोर्ट्स बाइक चाहते है तो बजाज ने आपके लिए Bajaj Pulsar NS400Z को कुछ महीने पहले ही लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में आपको स्पोर्ट इंजन मिलता है। इस बाइक को बजाज ने लोगों के बजट को देखते हुए इस बाइक को तैयार किया है।
Bajaj Pulsar NS400Z Features
Bajaj Pulsar NS400Z में आपको LED हेड लाइट्स, LED टेल लाइट्स, 1344 mm का व्हील बेस, 168 mm की ग्रौंड क्लीरेंस, 6 स्पीड MT गियरबॉक्स, 12 लीटर का डिजाइनिंग फ्यूल टैंक, 807 mm की सीट हाईट, 172 किलोग्राम का KERB वजन, डिजिटल स्क्रीन, ब्लूटूथ सिस्टम जैसे फीचर्स आपको इस बाइक में मिलते है।
Bajaj Pulsar NS400Z Engine
Bajaj Pulsar NS400Z में आपको 374 cc एक सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसकी हेल्प से यह बाइक 40 bhp की हॉर्स पावर के साथ 38 का Nm टॉर्क पैदा कर पाती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा से प्लस है। वही दूसरी ओर यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर आपको देती है।
Bajaj Pulsar NS400Z Price
Bajaj Pulsar NS400Z की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये एक्स-शोरूम कीमत है। वही इस बाइक को आप मंथली EMI बंधवा कर भी अपने घर ला सकते है। EMI की जानकारी के लिए अपने करीबी बजाज शोरूम में जाकर बात करें।
Also read: Yamaha के लिए मुश्किलें बढ़ाने आयी KTM की ये दबंग बाइक, किफायती दाम में मिलेगी दमदार डिजाइन
Also read: भारत में बाइकों की पसंद बदलने Yamaha लेकर आ गई Yamaha MT-09
Also read: फ्यूचरिस्टिक लुक ,998 cc के इंजन के साथ मार्केट में एंट्री ले चुकी है Kawasaki की Ninja H2 SX