Bajaj Pulsar NS 400Z: Bajaj की Bajaj Pulsar NS 400Z एक स्टाइलिश और आकर्षित डिजाइन के साथ आती हैं। इसमें हमे सभी कामगार अत्याधुनिक फीचर्स के साथ किसी भी सड़क पर अपना बेस्ट परफामेंस देने वाली पावर मिलती हैं।
Bajaj Pulsar NS 400Z के फीचर्स
Bajaj Pulsar NS 400Z में हमें ड्यूल चैनल ABS सिस्टम, TFT डिजीटल कलस्टर जिसमें कार की तरह ही स्पोर्टस और ऑफ रोडिंग जैसे चार मोड्स मिलता हैं, हजर्द लाईट, USB चार्जिंग पोर्ट, अंडर बेली एक्सजोस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स यह बाइक देती हैं।
Bajaj Pulsar NS 400Z की कीमत
Bajaj Pulsar NS 400Z इंडिया बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 1.80 लाख रूपये में आती हैं लेकीन अगर आप किसी अन्य जगह से इसके अलग अलग वैरिएंट को खरीदते हैं तो इसकी कीमत में इजाफा भी हो सकता हैं। अगर आप भी एक तड़कती भड़कती बाइक लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह परफेक्ट बाइक हो सकती हैं।
Bajaj Pulsar NS 400Z का इंजन पावर
Bajaj Pulsar NS 400Z में Bajaj ने अपनी लिक्विड कोल्ड 400 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को शामिल किया है जिसके कारण से यह बाइक 40 Bhp का पावर और 36 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं।
Bajaj Pulsar NS 400Z का माइलेज
यह Bajaj की 400 cc सेगमेंट बाइक होने के बावजूद भी एक लीटर ईंधन में यह बाइक 45 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं। जो इस सैगमेंट बाइक में मुमकिन ही नही होता हैं।
यह भी पढ़ें:-
रापचिक लुक के साथ आई न्यू Tata Altroz Racer कार
इस नवरात्री 22 हजार में Hero Passion Xtec को लाए घर
स्टाइलिश लुक के साथ इस नवरात्री आई Bajaj Pulsar NS160