Bajaj Pulsar N160: भारतीय बाजार में दो पहिया वाहन को काफी पसंद किया जाता है, इस सेगमेंट में बाइक्स की लोकप्रियता ग्राहकों के बिच काफी अधिक है। ऐसे में इस सिगमेंट में आपको 125 सीसी इंजन से लेकर 1000 सीसी इंजन वाली एक से बढ़कर एक बाइक देखने को मिलेगी। यदि आप भी एक स्पोर्ट्स बाइक लेना चाहते है तो आज हम आपको बजाज पल्सर एन160 ड्यूल चैनल एबीएस (Bajaj Pulsar N160 Dual Channel ABS) बाइक की जानकारी देने जा रहे है।
कंपनी ने इस बाइक को 1,30,560 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया है। और इसकी ऑन रोड कीमत कंपनी ने 1,57,369 रूपये रखी है। आप इस बाइक को आसानी से खरीद सकते है क्योकि कंपनी ने इस बाइक पे फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध कराया है। आप मात्र 4,542 रूपये मंथली ईएमआई चूका कर इस बाइक को अपना बना सकते है। इस बाइक से जुडी और अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Read Also:- MG मोटर इंडिया MG Hector सहित अन्य करो की कीमतों में की कटौती देखे नए कीमत
आकर्षक फाइनेंस प्लान के साथ आती है Bajaj Pulsar N160
Bajaj Pulsar N160 Dual Channel ABS, ये बाइक कंपनी की एग्रेसिव लुक वाली बाइक है। जिसपर बैंक ने 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 1,41,369 रुपये का लोन उपलब्ध कराया है। यह लोन 3 वर्ष यानि की 36 महीने के लिए दिया गया है। यदि आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के साथ खरीदना चाहते है तो आपको 16000 डाउन पैम्नेट करनी होगी और 4,542 रूपये मंथली ईएमआई चूका सकते है।
Read Also:- Renault Kwid पर बवाल ऑफर मात्र 4.5 लाख में इसे बनाये अपना, न कोई EMI-न कोई झंझट
दमदार इंजन के साथ आती है Bajaj Pulsar N160
Bajaj Pulsar N160 Dual Channel ABS में आपको 164.82 सीसी का पॉवरफुल इंजन दिया जाएगा, जो 16 Ps का अधिकतम पावर और 14.65 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगी। इसकी माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 59.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलती है।