Bajaj CNG Bike: ऑटो मोबाइल सेक्टर में नई खोज की दिशा में बजाज ऑटो ने एक प्रभावाशाली कदम उठाया है। इस बार कंपनी ने पेट्रोल और बैटरी से चलने वाली बाइकों के ट्रेडिशनल दौर को पार करते हुए CNG ईंधन पर बेस्ड , दुनिया की पहली बाइक पेश करने का ऐलान किया है। इंडियन मार्किट में यह खोज न केवल एक नई दिशा का इंडिकेटर है बल्कि पर्यावरण के प्रति भी एक सही कदम है।
In short, Bajaj CNG Bike के डिटेल्स
डिटेल्स | Bajaj CNG Bike का विवरण |
---|---|
ईंधन की लागत में कमी | 50 से 65 प्रतिशत तक |
प्राकृतिक ईंधन | CNG |
आधिकारिक लॉन्च | दुनिया की पहली CNG बाइक |
वातावरण के प्रति सही कदम | हाँ |
एमिशन नियंत्रण | कार्बन डाई ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, गैर-मिथेन हाइड्रोकाबॉन |
हैवी इंजन वाली पल्सर लॉन्च की तैयारी | हाँ |
Bajaj CNG Bike: ईंधन की लागत में भारी कमी
बजाज कंपनी के इस नई खोज से ईंधन की लागत में 50 से 65 प्रतिशत तक की कमी आने की अपेक्षा है। इससे कंस्यूमर्स को न केवल आर्थिक लाभ होगा बल्कि कार्य संबंधी लागत में भी कमी आएगी। CNG प्रोटोटाइप ने कार्बन डाई ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और गैर-मिथेन हाइड्रोकाबॉन एमिशन में काफी हद तक कमी दिखाई है,जो पर्यावरण के लिए भी एक शुभ संकेत है।
Bajaj CNG Bike
CNG की गाड़ियों पर GST दर कम करने की डिमांड के बाद से ही लोग CNG बाइक लॉन्च को लेकर अनुमान लगा रहे हैं। साल 2006 में इस सेक्शन में बाइक लाने की बातें सामने आई थी। इस बाइक में डुअल फ्यूल तकनीक यूज होने की बातें कही जा रही थी। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी इस सेगमेंट में कब तक बाइक पेश करेगी।
हेवी इंजन के साथ पल्सर लॉन्च करने की तैयारी में है Bajaj कंपनी
राजीव बजाज ने कहा है कि इस बार पल्सर में हेवी इंजन को इस्तेमाल किया गया है। आपको बताते चलें कि अभी तक पल्सर 250cc और बजाज डोमिनार 400cc में मौजूद है। वहीं, दूसरी तरफ बजाज चेतक की तरह अब बजाज कंपनी जल्दी ही कुछ अन्य मॉडल को भी इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश कर सकती है।