Bajaj Freedom 125 CNG: बजाज की सीएनजी बाइक पर बजाज ने एक बंपर ऑफर निकाला हैं जिसमें इस बाइक को आप मात्र 21 हजार की कीमत पर 0 इंट्रेस्ट देकर सिर्फ लोन भर कर घर लेजा सकते हैं। तो आइए जानें इसे डिटेल मे।
Bajaj Freedom 125 CNG Features
इस सीएनजी बाइक में आपकों फूली डिजीटल इंफोमेंट सिस्टम मिलते हैं, पुश स्टार्ट बटन, 3 लोगों को बिना दिक्कत से बैठने के लिए कंफर्टेबल सीट्स, डिगिटा गोल आकार वाला हेड लाईट, LED टेल लाइट, इस बाइक दोनों टायर में अच्छे ब्रेक सिस्टम के लिए डीस ब्रेक लगा हुआ है, 2 किलो ग्राम सीएनजी रखने के लिए एक सीएनजी टैंक और दो लिटर तक ईंधन रखने के लिए एक फ्यूल टैंक इस सीएनजी बाइक में बजाज के तरफ से फीचर किया गया हैं ।
Bajaj Freedom 125 CNG Engine
इस सीएनजी बाइक में आपकों एयर कुल्ड 125 cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जिसके कारण 9.6 bhp का हॉर्स पावर के साथ 9.8 rpm का टॉर्क पैदा करने में मददगार बन पाती हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्लस हैं।
Bajaj Freedom 125 Freedom Price
इस बाइक की कीमत इंडिया में ऑन रोड 95 हजार रूपये से लेकर 1 लाख 5 हजार रूपये तक जाती हैं। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 60 से 65 का माईलेज और एक किलोग्राम सीएनजी में 110 से 125 किलोमीटर ला माईलेज निकाल कर आपकों देती है।
यह भी पढ़ें:-
XUV700 को टक्कर देने भारत में आ गई है Hyundai की Alcazar Facelift, बजट वाली कार
ये 4 Electric Bikes रफ़्तार के मामले में अच्छे अच्छो को परेशान कर रखा है
क्या कर के मानेगा Hero! फिर से ले आया नया 3 व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखे कीमत और रेंज
नए अवतार के साथ इन दोनों लॉन्च होने जा रही हैं Tata की CNG कार