बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160: रॉयल एनफील्ड और बजाज मोटर्स जैसी कंपनियों के पास मार्केट में कई सारी प्रीमियम और क्रूजर बाइक्स है। जिसमे से आज हम आपको इस रिपोर्ट में बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 बाइक के कई सरे फीचर की जानकारी देंगे। आपको बता दे की बजाज कंपनी ने इस बाइक को बहुत ही शानदार लुक के साथ लॉन्च किया है।
बजाज कंपनी ने इस बाइक को 1,16,832 रुपये के एक्स-शोरूम कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इसकी ऑनरोड कीमत 1,42,213 रुपये के साथ स्टार्ट होगी। अगर आपको ये बाइक खरीदना है। लेकिन बजट काम होने के करण आप इसे खरीद नहीं पा रहे है। तो आज हम इस रपोर्ट में आपको इस बाइक में मिलने वाले शानदार फाइनेंस प्लान के बारे में जानकारी देने वाले है। जिसके कारण आप मात्र 16 हजार रूपये की डाउनपेमेंट पर इस बाइक को अपने घर ला सकते है।
बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160
आकर्षक लुक वाली बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 बजाज कंपनी की लोकप्रिय क्रूजर बाइको में से एक है इसे आप आसानी से खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउनपेमेंट और EMI पर ले सकते है। कैलकुलेटर पर गौर करे तो बैंक 9.7 प्रतिसत की सालाना ब्याज के दर पर 1,25,213 रुपये का लोन दिलाने में बजाज कंपनी मदत करेगी। जिसके बाद आप बाइक कंपनी को 16 हजार डाउनपेमेंट देके इस बाइक को अपना बना सकते है। इस बाइक के लिए बैंक आपको लोन 3 साल के लिए दिया जाता है। इसके लिए आपको 4,023 रुपये की EMI हर महीने देना होगा।
बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 की इंजन
ये बाइक एयर कूल्ड इंजन तकनीक पर आधारित है। और साथ ही ट्विन स्पार्क DTSI 4 स्ट्रोक SHOC इंजन भी है। यह बाइक 160CC के सिंगल सिलेंडर इंजन और 8500 RPM पर 15 PS की पावर और 7000 RPM पर 13.7 NM का पीक टॉर्क तक की पावर देता है। इसके साथ ही खतरनाक परफॉर्मेंस के लिए इसमे 5 स्पीड गियरबॉक्स भी लगया गया है। और ये 47.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज भी देता है।