MINI Countryman: अमीरों की Swift कही जाने वाली कार MINI Countryman भारत में जून 2024 में ही लॉन्च हो चुकी है। जो देखने में काफी आकर्षित और लक्ज़री लगती है। इस कार को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला पेट्रोल-पावर्ड कंट्रीमैन जॉन कूपर वर्क्स और दूसरा वैरिएंट ऑल-इलेक्ट्रिक कंट्रीमैन SE ALL4
MINI Countryman Engine & Power
All-electric Countryman SE ALL4:- इस कार के पहले वैरिएंट कंट्रीमैन SE ALL4 डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव का सेटअप दिया गया है जिसकी मदद से यह कार 319 Hp का हॉर्स पावर के साथ 499 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस में आपको 67 kWh की बैटरी म्मिलती है। जो इसे 435 किलोमीटर की तगड़ी रेंज प्रदान करती है।
Countryman John Cooper Works:- वही दूसरी वैरिएंट में आपको 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो इस कार को 300Hp के साथ 400Nm का टॉर्क पैदा करने में मदद करता है।
MINI Countryman Price
इस कार की कीमत की बात करें तो आपको यह कार 48 लाख से 54 लाख एक्स-शोरूम कीमत पर मिनी कूपर के शोरूम पर उपलब्ध होगा।
Also read: Defender को भी धूल चाटने वाली एसयूवी GLOSTER एडवांस फीचर्स के साथ होने जा रही है लॉन्च
MINI Countryman Features & Top Speed
इस कार के फीचर्स की बात करें तो आपको इस कार में अडजस्टेबले सीट्स, हीटेड स्टेयरिंग, रेअर हेड लाइट, रेअर टेल लाइट, डैशबोर्ड पर एक गोल आकर का LED स्क्रीन जो अज्ज तक किसी कार में नहीं दिया गया है। पर्सोनल असिस्टेंट जो आपसे बात करेगी, JBL का साउंड सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिलेंगे।
यह कार मात्र 5.4 सेकंड में एक सेंचुरी की स्पीड को साध लेती है। वही इस कार की टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटा का है।
Also read: नई Yamaha R15 के शानदार फीचर्स के सामने ढ़ेर हुई KTM
Also read: 550 किलोमीटर की रेंज और इतनी कम कीमत के साथ आ रही है BYD Atto 3
Also read: