Mercedes-Maybach EQS:- Mercedes-Maybach EQS एक बहुत उच्च-प्रदर्शन वाली कार है। ये कार बहुत जल्द हमे इंडियन मार्केट में देखने को मिलने वाला है क्योंकि इस नए इलेक्ट्रिक सुपर SUV को बहुत जल्द लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। तो चलिए देखें इसकी धांसू फीचर्स और रेंज को।
Mercedes-Maybach EQS Price
Mercedes-Maybach EQS की कीमत इंडियन मार्केट में मात्र 2 करोड़ रूपये एक्स शोरूम रखी गयी है। जो की बहुत से लोगो के बजट से बाहर है लेकिन ये कार बहुत से अमीरों की पहली पसंद भी बन गयी है।
Mercedes-Maybach EQS Features
कंपनी ने हम सभी कोई के लिए Mercedes-Maybach EQS में बहुत से फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसमे आपको बड़े एयर इंटेक, स्लीक लाइनें और एक विशाल रियर डिफ्यूज़र, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक बड़ा इंफोटेन्मेंट स्क्रीन, एक हेड-अप डिस्प्ले और कई सारे ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम जैसे इसमें और बहुत से धांसू फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
Mercedes-Maybach EQS Engine
Mercedes-Maybach EQS में आपको 800 kwh की बहुत ज्यादा पावरफुल बैटरी देखने को मिलने वाला है। जो की इस सुपर कार को 1,000 की हॉर्सपावर और 1,000 lb-ft का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही ये हमे 857 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज बहुत आराम से देती है।
Also Read:- Thar Roxx की नई फोटो हुईं वायरल, लुक देख दिमाग जायेगा हिल
Also Read:- एक्सयूवी 700 की छुट्टी करने आ रही हैं हाथी जैसा शरीर लेकर फोर्ड की Ford Endeavour