Hero Passion Xtec: Hero ने अपनी कंपेटीटर का खेल खत्म करने मार्केट में बेहतरीन फीचर्स और बाहुबली इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इस बाइक को खास कर Honda की लेटेस्ट बाइक को तगड़ा टक्कर देने के लिए मार्केट में उतारा है।
Hero Passion Xtec Features
इस बाइक में आपकों तीन वेरिएंट मिलते हैं Standard, Connected 2.0, और Pro जिसमे आपकों KYB USB फ्रॉक स्टार्डर्ड मिलता है, न्यू 3x ब्राइटर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैटर सीट प्रोफाइल जो आपके पिलियन कंफर्ट को बढ़ती है, ड्यूल चैनल एबीएस, पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम, ब्लूटूथ सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग प्लग, यूएसबी पोर्ट, नया कलेवर ब्राउन कलर वे जिसमे आपको हजार ऑप्शन मिलते हैं, फूली एलईडी हेड एंड टेल लाइट, एलईडी DRLs, रेयर सस्पेंशन, जैसे फीचर्स आपकों इस हीरो की लेटेस्ट बाइक Passion Xtec में मिलता हैं।
Hero Passion Xtec Engine
इस बाइक में हीरो ने 113.6 cc एयर कोल्ड इंजन जिससे यह बाइक 9.18 पीएस के हॉर्स पावर के साथ 9.79 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किलो मीटर प्रति घंटा का हैं, वही दूसरी ओर इस बाइक में एक लीटर पैट्रोल पर 55 से 63 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर हमे देती है।
Hero Passion Xtec Price
इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम आपकों 71.999 हजार रूपये पड़ती हैं। और पेपर वर्क पूरा करते करते यह बाइक आपकों 78.599 हजार रूपये ऑन रोड पड़ जाती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Punch EV को कहिए बाय-बाय अब आ गई हैं 355 Km की धमाके दार रेंज के साथ Hyundai Inster EV कार
New Bajaj Pulsar 125 के आते ही आंधी में उड़ गए Xtreme 125 और Glamour जैसी बाइक
साइकिल की कीमत पर अब Ola S1 EV Scooter को लाए घर, रेंज, कीमत और फीचर्स बाहर मचा रही हैं तहलका
Maruti Brezza और Hyundai Creta को उसकी औकात दिखाने कम कीमत पर टोयोटा लेकर आई Raize SUV
हीरो ने ग्राहकों को दिया होली का तोहफा ! नई Hero Classic 125 मात्र ₹2500 देकर बना सकते हैं अपना