MG Astor:- MG Astor एक ऐसा कार है जो न केवल शक्ति और स्टाइल का प्रतीक है। बल्कि भारतीय सड़कों के लिए भी पूरी तरह से अनुकूलित है। इसकी आकर्षक डिजाइन, शक्तिशाली इंजन और आरामदायक केबिन इसे एक आदर्श विकल्प बनाते हैं। चाहे आप लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हों या शहर में रोजाना इस्तेमाल कर रहे हों।
MG Astor की कीमत
MG Astor कार के कीमत के बारे में बात करे तो कंपनी ने इस धांसू फीचर्स वाली कार की शुरुआती कीमत मात्र 15 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है।
MG Astor की धांसू फीचर्स
अगर हम MG Astor की में इस्तेमाल किये गए फीचर्स की बात करे तो इस कार में काफी तगड़े और दमंदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में 10.01 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम लेदर सीटें, कई जगहों पर सॉफ्ट टच और बेहतरीन साउंड सिस्टम जैसे सभी खास फीचर्स मिलेंगे।
MG Astor की इंजन और पावर
MG Astor की इंजन और माइलेज के बारे में बात की जाए तो इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये कार हमे 110bhp की पावर और 144 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ ही ये कार 1 लीटर पेट्रोल में हमे 21 किलोमीटर तक का शानदार माइलेज भी देती है।
MG Astor की शानदार इंटीरियर
MG Astor का इंटीरियर काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू कार है। अगर इसके इंटीरियर की बात करे तो 10.01 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
MG Astor का कलर ऑप्शन
MG Astor में आप सभी को हवाना ग्रे, ऑरोरा सिल्वर, ग्लेज़ रेड और कैंडी व्हाइट, कैंडी व्हाइट विद ब्लैक रूफ़ और व्हाइट जैसे कलर देखने को मिलेगा। जो की इस कार पर बहुत ज्यादा अच्छा लगेगा।
यह भी पढ़ें:-
आइए जानें भारत में 10 लाख के भीतर आने वाली पांच Automatic SUVs के बारे में
लड़कों को दिवाना बनाने लॉन्च हुई न्यू Mercedes-AMG G 63 Facelift एसयूवी
Mahindra ने किसानों के लिए लॉन्च किया न्यू Arjun 605 DI MS V1 4WD ट्रैक्टर
Glanza का बोलती बंद करने आई Maruti Suzuki Ciaz कार, कीमत ?
एडवांस फीचर्स और दमदार पावर के साथ आई न्यू Toyota Glanza कार