Maruti Suzuki Alto K10: जैसा की आप सब जानते हैं भारत और दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Maruti Suzuki Alto K10 का नाम आता हैं इस कार को ज्यादा कर मिडिल क्लास फैमिली वाले अपने काम को करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस कार का सक्सेस का राज इसका माइलेज और इसकी कीमत भी हैं तो आज हम इसी कार को जानेंगे डिटेल में।
Maruti Suzuki Alto K10 के फीचर्स
इस मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद वाली कार Maruti Suzuki Alto K10 में Maruti ने 7 इंच का स्मार्ट प्ले स्टूडियो इन्फोमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार पले सिस्टम, म्यूजिक सुनने के लिए चार साउंड स्पीकर, डीजीटल स्पीडोमीटर, फ्रंट रॉ पावर विंडो, स्टेयरिंग माउंट कंट्रोल, ABD के साथ EBD, बैक रेयर पार्किंग सेंसर, सुरक्षा के खातिर ड्यूल एयर बैग्स एलईडी DRLs जेसे फीचर्स को इस कार में सुनिश्चित किया गया हैं।
Maruti Suzuki Alto K10 का इंजन और पावर
इस कार में Maruti Suzuki ने 1.3 लीटर ड्यूल जेट पैट्रोल इंजन मिलता है जिसकी वजह से यह कार 78 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 99.3 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती हैं। इस कार के इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड AMT गियर बॉक्स से लैस किया गया हैं।
Maruti Suzuki Alto K10 की कीमत
अगर आप भी अपने लिए एक सुविधा वाली सस्ती कार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Maruti Suzuki Alto K10 एक दम फिट बैठती हैं जिसकी एक्स शोरूम कीमत मात्र 4.2 लाख रूपये से शूरू होकर 6.55 लाख रूपये पड़ती हैं।
Maruti Suzuki Alto K10 का डिमेंशन
इस कार को भारतीय सड़कों पर चलने के लिए 160 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 3530 mm की लंबाई, 1490 mm की चौड़ाई, 1520 mm की ऊंचाई, 2980 mm का व्हेल बसे जैसे सुविधाओं से इसे लैस किया है।
Maruti Suzuki Alto K10 का माइलेज
यह कार जितना सस्ती हैं उतनी ही किफायति भी इसका सबसे बड़ा कारण है इसका माइलेज यह कार एक लीटर पेट्रोल में हमें 35 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती है जो आज कल कोई बाइक भी नहीं दे पाता हैं।
यह भी पढ़ें:-
आइए जानें Highly 5 Bike Sale In India है कौनसी
दमदार पावर के साथ मार्केट में बावल मचा रही Kia Carens कार
32 Kmpl का माइलेज साथ आई न्यू 2024 Toyota Fortuner
आईए जानें इस Big Billion Sale में किस कार और एसयूवी पर हैं सबसे ज्यादा Discount