Hero Splendor Plus Xtec 2.0: हीरो ने भारत के मिडिल क्लास और उससे नीचे आने वाले परिवारों को ध्यान में रखकर एक ऐसी बाइक को लॉन्च किया हैं । वो कोई और नहीं Hero की न्यू Splendor Plus Xtec 2.0 हैं। जिसमें अब आपको पहले से काफी एडवांस और स्टाइलिश फीचर्स मिलता हैं। तो आईए जाने इस बजट बाइक को विस्तार से।
Hero Splendor Plus Xtec 2.0 का इंजन परफामेंस
इस बाइक में आपको 100 सीसी एयर कॉल्ड चार स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर OHC इंजन मिलता हैं जो 5.9 kW का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क बनाती हैं। इस इंजन की मदद से यह 100 किलो मीटर की टॉप स्पीड तक पहुंच पाती हैं। इसके अलावा यह 100 सीसी सेगमेंट की सबसे पॉवरफुल बाइक में शामिल हैं। इस इंजन के कारनामे बहुत दूर दूर तक फैले हुए हैं।
Splendor Plus Xtec 2.0 का स्टाइलिश फीचर्स
हीरो की ये बाइक इंडिया में कम कीमत के साथ एक एडवांस फीचर्स के साथ आती हैं। जिसमे आपको एलईडी हेड लैंप, 12V-5/ 21W मल्टी फोकस रिफ्लेक्टर टेल लैंप्स, 12V – 10W x 4 MFR टर्न इंडिकेटर लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ SMS Call अलर्ट सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग USB पोर्ट, डिजीटल मीटर के साथ Eco इंडिकेटर जैसे फीचर्स इसमें उपलब्ध हैं। जो किसी भी नॉर्मल 100 सीसी सेगमेंट बाइक में नजर नहीं आते हैं। इन फीचर्स की सहायता से आप इस बाइक को और भी आराम और अधीक समय तक चला सकते हैं।
Hero Splendor Plus Xtec 2.0 की कीमत
ये बाइक भारत की सबसे सस्ती बाइक की सूची में बेशुमार हैं। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत महज 80,911 रूपये हैं। लेकीन अगर आप इसका बेस मॉडल को खरीदते हैं तो कीमत 70 हजार रूपये तक ही निपट सकती हैं। पर आपको बेस मॉडल में कई सारे आधुनिक सुविधाएं नहीं मिलेंगी जो इस 80 हजार वाले वैरिएंट में मील रहा हैं।
यह भी पढ़ें:- Dzire vs New Honda Amaze: जानिए किसमे हैं अधीक सुविधा और पावर
Hero Splendor Plus Xtec 2.0 का डायमेंशन
इस बाइक का डायमेंशन की अगर हम बात करें तो यह बाइक में आपको 1236 mm का व्हेल बेस, 785 mm का सद्दले हाईट, 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक, फ्रंट में 80/100 18 M/C 47P साइज का ट्यूब लेस टायर, बैक में 80/100 18 M/C 54P ट्यूब लेस टायर मिलता जो इस बाइक किसी भी प्रस्तिथि में चलने के लायक बनाता हैं।
Hero Splendor Plus Xtec 2.0 का आकर्षक कलर ऑप्शन
इस बाइक की सुंदरता को और भी निखारने इसमें तीन कलर ऑप्शन को शामिल किया गया हैं। Gloss Black, Gloss Red और Matte Grey । जो इसपर काफी बेहतरीन भी नज़र आते हैं।
यह भी पढ़ें:- रुतबा बरकरार रखने आ रही है 2025 Mahindra Scorpio Classic, जाने कीमत
- 13,999 की डाउन पेमेंट और आपके बजट में मंथली EMI पर मील रही हैं TVS Apache RTR 160 बाइक
- 40 Km की माइलेज और सस्ती कीमत पर आज ही लाए Hyundai Santro
- Toyota की नई लग्जरी सेडान कार Toyota Camry इंडिया में करेगी एंट्री !
- टर्बो डीजल इंजन और धांसू फीचर्स के साथ सस्ती कीमत पर मील रही हैं Hyundai Alcazar एसयूवी
- Defender का The End करने मार्केट में पेश होने वाली हैं Hyundai Palisade एसयूवी