TVS Ronin 225: अगर आप भी फिलहाल में अपने लिए किसी बाइक को ढूंढ रहे हैं तो आपको एक बार इस TVS की Ronin 225 को देखना चाहिए। इस बाइक में आपकों बुलेट को पछाड़ने जितनी ताकत के साथ कई बेहतरीन के साथ कंफर्टेबल फीचर्स भी मिलते हैं। इस बाइक को TVS Royal Enfield की Classic को मार्केट में टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
TVS Ronin 225 का माइलेज
इस बाइक में TVS ने अपनी 225 cc एयर कोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता हैं जिसकी मदद से यह बाइक 20 Bhp का हॉर्स पावर और 19.8 Nm का टॉर्क बनाती हैं। जिससे यह बाइक 180 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भागा सकती हैं। इस इंजन के कारण यह बाइक मात्र एक लीटर पेट्रोल में 40 से 43 किलो मीटर का माइलेज देती हैं।
TVS Ronin 225 के फीचर्स
सभी 225 cc सेगमेंट बाइक के मुकाबले इस बाइक में TVS ने सबसे जोरदार और धांसू फीचर्स को इंस्टाल किया है जो इसे बेहतरी लुक और सबसे अलग बनती हैं। इस बाइक की की ओर नजर डालें तो आपको इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जिसमे आप बाइक की स्पीड, माइलेज और इंडिकेटर जैसे चीजों को देख सकेंगे, स्पोर्टी पकड़ वाली हैंडल बार,
TVS के T जैसा फूली एलईडी हेड लाइट, 3D प्रोजेक्टर टेल लैंप्स, पैनिक ब्रेक अलर्ट, 14 लीटर का स्टाइलिश फ्यूल टैंक, 5 स्पीड एमटी गियरबॉक्स, रेयर फ्रंट सस्पेनशन, ड्यूल डिस्क ब्रेक, सिलिम स्प्लिट सीट जैसी और भी हिडेन फीचर्स आपकों इस टीवीएस की मजबूत बाइक में मिलती हैं।
TVS Ronin 225 की कीमत
इस बाइक को आगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको ज्यादा नहीं मात्र 1.49 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत को आदा करना पड़ेगा उसके बाद आप इस चमचमाती नै बाइक को अपने घर लेकर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
युवाओं के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली KTM Duke 200 ने मचाया मार्केट में धमाल
सभी के दिलों पर राज करने इस अगस्त आपके सामने आने वाली हैं नई Classic 350
हौंडा ने दिया सबको 2024 का तोहफा लॉन्च किया अपना नया इलेक्ट्रिक बाइक, रेंज 150km और कीमत मात्र इतनी
585 किलो मीटर की रेंज से सबको दिवाना बनाने वाली कार Tata Curvv EV के जानें वेरिएंट और फीचर्स
MG की इलेक्ट्रिक कारों को मजा चखाने टाटा लेकर आई अपनी इलेक्ट्रिक कार Tata Nano EV