2025 Mahindra Scorpio Classic: नवाबों को एक और घोड़ा दिलाने Mahindra अपनी न्यू Scorpio Classic को 2025 में मार्केट के भीतर उतारने वाली हैं। यह एसयूवी इंडियन मार्केट में Fortuner और Harrier जैसी तबाही एसयूवी को टक्कर देगी। इस आगामी एसयूवी में भिन्न प्रकार के लेटेस्ट सुविधा मिलने वाली हैं।
2025 Mahindra Scorpio Classic का खूबसूरत Design
इस नई एसयूवी का डिजाइन पहले के जैसा ही रखा गया हैं। जिसमें आपको अब बंपर कंपनी द्वारा ही फिट मिलता हैं, आगे में एक बोल्ड ग्रिल जिसपर Scorpio का Logo लगा हुआ है इसके अलावा इसमें Fog लैंप, एलईडी हेड लैंप, ऑटोमेटिक ORVM, रेन विजर, नॉर्मल प्लग डोर हैंडल, एलईडी टेल लैंप्स के साथ अब इसमें रेयर गार्ड भी मिलने वाला हैं। जिसके कारण यह एसयूवी पहले से और भी अधीक भौकाल मचाएगी।
2025 Mahindra Scorpio Classic कब होगी लॉन्च
इस बावल एसयूवी को इंडिया के भीतर महिंद्रा 2025 के तारिक 18 फरवरी को लॉन्च करेगी। जिसके बाद यह एसयूवी आपको चलते फिरते या किसी नेता के काफिले में दिख ही जायेगी। तो अगर आप इसको अपना बनाना चाहते हैं तो आपको अभी दो महीनों तक इंतजार करना होगा। जिसके बाद ही इसकी बुकिंग शूरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- 79,000 रूपये की कीमत पर मिडिल क्लास फैमिली के लिए आई न्यू TVS Raider 125 बाइक, 5 साल की वैरेंटी
2025 Mahindra Scorpio Classic का धांसू Interior Features
इसके अगर आप इंटीरियर सुविधाओं की बात करें तो इसमें आपकों रेयर व्यू पार्किंग कैमरा सेंसर, ड्राईवर और फ्रंट पैसेंजर सीट वेंटीलेटेड, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट, पावर स्टीयरिंग, ऑटो डिमिंग IRVM, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग ऑपरेटर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और टर्न इंडिकेटर नेविगेशन जैसे सुविधा इसमें मौजूद रहने वाले हैं।
गुप्त खबरों की माने तो इसमें आपको लेवल 2 का ADAS सिस्टम भी मिलने वाला हैं। लेकीन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई हैं। अगर इसमें सच में ADAS फीचर्स मिलता हैं तो यह Mahindra की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दे।
यह भी पढ़ें:- ADAS फीचर्स के साथ Dzire की हवा ढीली करने आ गई New Honda Amaze, फीचर्स का तो कहना नहीं!
2025 Mahindra Scorpio Classic का पावर Engine
इस एसयूवी आपको शायद पहले वाला ही 2184 सीसी का क्यूबिक कैपेसिटी इंजन मिलने वाला हैं। जो 6 स्पीड MT गियर बॉक्स से अटैच होगी। जिसकी सहायता से यह 130 Ps का पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करेगी। इसके अलावा यह इस इंजन की सहायता से आपको एक लीटर ईंधन में 20 से 22 किलो मीटर तक का माइलेज भी निकाल कर देगी।
2025 Mahindra Scorpio Classic का नया Price
इस आगामी महिंद्रा एसयूवी की कीमत एक्स-शोरूम 16 लाख रूपये से शुरू होकर 22 लाख रूपये एक्स-शोरूम तक होने वाला हैं। लेकीन यदि महिंद्रा इसकी कई अन्य वेरिएंट और लाती हैं तो कीमत थोड़ा और ऊपर की ओर भाग सकता हैं।तो यदि इस नई अपकमिंग एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो जल्द से पैसों का जुगाड करना शूरू कर दीजिए।
यह भी पढ़ें:- Mahindra की होगी छुट्टी Tata ने कर ली तैयारी 2025 में Tata की यह गाडियां होगी लॉन्च
- Luxury सेगमेंट में Toyota ने लॉन्च किया न्यू जेनरेशन Toyota Camry कार
- 2030 वाले फीचर्स के साथ होंडा लेकर आई नई Honda Activa 7G
- 13,999 की डाउन पेमेंट और आपके बजट में मंथली EMI पर मील रही हैं TVS Apache RTR 160 बाइक
- 40 Km की माइलेज और सस्ती कीमत पर आज ही लाए Hyundai Santro
- Toyota की नई लग्जरी सेडान कार Toyota Camry इंडिया में करेगी एंट्री !