New Mahindra XUV 500: Mahindra ने टाटा हैरियर की लंका लगाने इंडिया में अपनी एक्सयूवी 500 को अपडेटेड वर्जन के साथ दमदार इंजन बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इस एक्सयूवी को महिंद्रा ने टाटा की हैरियर और सफारी को पछाड़ने के लिए लॉन्च किया है।
New Mahindra XUV 500 फीचर्स
इस एक्सयूवी में आपकों पैरानोमिक सनरूफ, एलईडी हेड लाइट्स, हेलोजन टेल लैंप्स, ब्रेक लाईट सिस्टम, सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग्स, एबीएस के साथ EDB सिस्टम, इस एक्सयूबी में आपकों 415 लिटर का बूट स्पेस, 70 लीटर का फ्यूल टैंक, पावर इलेक्ट्रिक गेट्स, पावर स्टेयरिंग, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 साउंड स्पीकर, डिजीटल इंफोमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, बैक पार्किंग सेंसर जैस लेटेस्ट फीचर्स आपकों इस महिंद्रा की एक्सयूवी में मिलने वाला है।
New Mahindra XUV 500 इंजन
इस एक्सयूवी में आपकों 2.3 लीटर टर्बो Mhawk डीजल इंजन दिया गया हैं। जिसकी हेल्प से यह एक्सयूवी 162 Ps का हॉर्स पावर के साथ 375 Nm का टॉर्क पैदा करने में मददगार बन पाती हैं। इस एक्सयूवी में आपकों 6 एमटी FWD गियर बॉक्स के साथ 6 AT FWD सिस्टम दिया गया हैं।
New Mahindra XUV 500 की कीमत
इस एक्सयूवी की कीमत इंडिया में एक्स शोरूम लगभग 14 लाख से 21 लाख रूपये तक होने का अनुमान लगाया गया हैं। इस एक्सयूवी को महिंद्रा ने टाटा हैरियर और टाटा सफारी जैसे एक्सयूवी को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें:-
Harrier की लंका लगाने Ford भारत में लॉन्च करने जा रहा है Ford Equator, जाने कार की खुबिया
शानदार रेंज और दमदार प्रदर्शन के साथ भारत में दाखिल होने जा रही है Maruti WagonR Electric
खरीदनी है EV कार नहीं दिख रहा कोई ऑप्शन, यह कार बजट में भी साथ ही 461 की देती है रेंज
नए अवतार के साथ इन दोनों लॉन्च होने जा रही हैं Tata की CNG कार