Tata Altroz Racer: इस अगस्त के महीने में टाटा की Altoz Racer ने ताबड़ तोड़ बिक्री की है। जिसने कारण यह कार काफी चर्चित बनती जा रही इस कार में आपकों एक रेसर कार लुक मिलता है वो भी कम कीमत पर।शायद इन्हीं कारणों की वजह से यह कार अभी अधिक बिक रही हैं।
Tata Altroz Racer features
इस कार में आपकों 6 स्पीड एमटी गियरबॉक्स, 38 लीटर का फ्यूल टैंक, सुरक्षा को नजर में रखते हुए इस कार में टाटा ने 6 एयर बैग को फीचर किया है, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिनामेटिक इंफोमेंट सिस्टम, पावर गेट, इलेक्ट्रिक पावर विंडो, आगे की दो साइट वेंटीलेटेड, कार मे कंफर्ट रूप से 5 लोगों की बैठने की जगह, 330 लीटर का बूट स्पेस, 360 डिग्री कैमरा, बैक पार्किंग सेंसर जैसे सुविधाएं आपकों इस कार में मिलते हैं।
वही इस कार का लंबाई 3990 mm, 1755 mm का विड्थ, 1523 mm का ऊंचाई, 2501 mm का व्हील बेस के साथ 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस इस कार में मिलता हैं।
Tata Altroz Racer Engine
इस कार को रफ्तार देने के लिए इस कार में 1.2 लिटर 3 सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसकी हेल्प से यह कार 118 bhp का हॉर्स पावर और 175 Nm का टॉर्क पैदा कर पाती हैं। इस कार की टॉप स्पीड 165 Kmpl हैं।
Tata Altroz Racer Price
इस कार की ऑन रोड कीमत भारत में 9 लाख 49 हजार रूपये हैं। इस कार को इंडिया मे Verna और i20 जैसी कारों को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:-
Hyundai Kona को आप अगर मार्केट में लेके निकलेंगे तो लड़किया भी हो जाएगी आप पे फिदा
New Bajaj Discover बजट वाली कीमत के साथ 91 Kmpl की धांसू माईलेज, कीमत मात्र ?
मात्र 35 हजार में ले जाएं ये Spledor Plus Xtec, जानें कैसे नहीं तो ऑफर होगा खत्म
बुलेट को तार तार करने अपने नए अवतार में आ रही हैं Yezdi Adventure