Yamaha RX 100: Yamaha ने सिलेंडर कैसी बाइक को बढ़ती डिमांड और मार्केट पर कब्जा देखे हुए अपनी पुरानी बाइक Yamaha RX 100 को पहले से अधिक फीचर्स और लाजवाब पॉवर पैदा करने वाली इंजन के साथ कमबैक किया है।
Yamaha RX 100 Features
Yamaha RX 100 में आपकों 4 स्पीड एमटी गियरबॉक्स, 11 लीटर का फ्यूल टैंक, डिजिटल स्क्रीन, ब्लूटूथ सिस्टम, फोन चार्जिंग प्लग, पुश स्टार्ट बटन, सीट की हाईट 670 एमएम हैं वही दूसरी ओर इस बाइक का वजन लगभग 143 किलोग्राम होने वाला है। इस यामाहा की बाइक का व्हील बेस 1144 mm के साथ ग्राउंड क्लीयरेंस 156 mm का हैं।
Yamaha RX 100 Engine
Yamaha RX 100 में आपकों 99 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। यह बाइक इंजन की हेल्प से 17 bhp का हॉर्स पावर के साथ 29.3 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में मददगार है। इस बाइक की टॉप स्पीड 98 किलोमीटर हैं।Yamaha RX 100 एक लीटर ईंधन में 53 से 58 किलोमीटर की माइलेज निकाल कर देती हैं।
Yamaha RX 100 Price
Yamaha की लेटेस्ट बाइक Yamaha RX 100 की ऑन रोड कीमत मात्र 79 हजार रूपये हैं। लेकीन आप इस बाइक को 20 हजार की डाउन पेमेंट कर 9.6% की इंट्रेस्ट रेट पर मंथली ईएमआई बंधवा कर भी अपने घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
बेहतरीन फीचर्स के साथ तहलका मचाने आ रही हैं टाटा की Tata Curvv, फीचर्स का तो कहना ही नहीं
Honda SP 125 का नया अवतार आया सामने, अगले महीने तक हो सकती है लॉन्च
Ather Rizta के फीचर्स और रेंज को जान OLA को जाओगे भूल, कीमत है मात्र ?