Chevrolet Corvette ZR1: जनरल मोटर्स की तरफ से Chevrolet Corvette ZR1 को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। इस कार को पवार देने के लिए 5.5-लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है। इसके अलावा आपको इस कार में कम्फर्टेबले सीट्स के साथ हैरान करने वाले रफ़्तार भी देखने को मिलने वाला है।
Chevrolet Corvette ZR1 Engine
Chevrolet Corvette ZR1 में कंपनी के द्वारा 5.5-लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन को फीचर किया गया है। जिसकी हेल्प से यह सुपर कार 1064 हॉर्स के साथ 1123 Nm की हैरान कर देने वाली टॉर्क पैदा करती है।
Chevrolet Corvette ZR1 Features
Chevrolet Corvette ZR1 में एक आकर्षक डिजाइन, LED हेड लाइट्स, LED टेल लाइट्स, लेदर फिनिश सीट्स,दो इलेक्ट्रिक पावर गेट्स, पावर विंडो, हीटेड स्टेयरिंग, स्मार्ट इंफोमेंट सिस्टम, स्मार्ट टच स्क्रीम, जीपीएस सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, 4 व्हील ड्राइविंग, ऑटो पाइलट मोड, टायर सेंसर जैसे फीचर्स आपको मिलने वाला है।
Also read: RENAULT KWID को आप मात्र 2 लाख की कीमत में बनाये अपने सपनो की कार
Chevrolet Corvette ZR1 Top Speed & weight
Chevrolet Corvette ZR1 की टॉप स्पीड 346 किलोमीटर प्रति घंटा है ,इस कार को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ने के लिए सिर्फ 10 सेकंड का समय लगता है। इस कार की वजन 1705 किलोग्राम है।
Chevrolet Corvette ZR1 Price
Chevrolet Corvette ZR1 की कीमत ओर नजर डाले तो भारत में इस कार की कीमत 84 से 92 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत होने वाली है।
Also read: अगर आप चाहते हैं कम कीमत पर एक बेहतरीन कार तो Hyundai Creta से बढ़िया ऑप्शन कोई और नहीं
Also read: मार्केट में तहलका मचाने आ गई Maruti Suzuki की Ignis Radiance Edition, कीमत आपसे बजट में
Also read: अमीरों को एक और कार खरीदने के लिए आई एक नई वजह BMW ने लॉन्च की अपनी BMW 5-Series LWB