Citroen eC3,Tata Punch EV & Hyundai Inster: 2024 में भारत में लॉन्च हुई ये Citroen eC3, Tata Punch EV, Hyundai Inster इलेक्ट्रिक कारें अपने आप में ही रिकॉर्ड ब्रेकअर है। तो इसी का फैसला करने आइये जानते है इन तीनों इलेक्ट्रिक कारों में किस्मे है सबसे ज्यादा दम।
Citroen eC3 Features, Engine & Power
Citroen eC3 कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च हुई है। इस कार में आपको फोर व्हील ड्राइव, वायरलेस चार्जिंग, पावर विंडो, वेन्टीलेड सीट्स, पावर सीट्स, स्मार्ट टच स्क्रीन जैसे फीचर्स आपको इस कार में मिलते है। Citroen eC3 में आपको इंजन के रूप में सिंगल मोटर सेटअप दिया गया है। जिसकी मदद से यह कार 58 का हॉर्स पावर के साथ 145 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
Citroen eC3 Range & Battery
Citroen eC3 में आपको 29.3 kWh का बैटरी पैक मिलता है। जिससे यह कार एक बार फूल चार्ज करने पर 320 किलोमीटर की तगड़ी रेंज प्रदान करती है।
Also read: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी Hummer EV के रेंज और फीचर्स जान हो जायेंगे पागल
Tata Punch EV Features, Engine & Power
Tata Punch EV भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा द्वारा बनाई गई है। इस कार की सेफ्टी विभाग द्वारा 5 स्टार की दी गई है। इस कार में आपको पावर सीट, पावर विंडो, सनरूफ, एडवांस टच स्क्रीन, वेन्टीलेटेड सीट्स, इस कार में सभी लाइट LED लगे हुए है। वायरलेस चार्जिंग भी दिया गया है। वही इस कार की लंबाई 3825 mm, चौड़ाई 1610 mm, उचाई 1575 mm, बूट स्पेस 280 लीटर का है।
Also read: सभी इलेक्ट्रिक कारों के होश उड़ाने भारत में आ रही है Sony-Honda Afeela, जानें सभी डिटेल
Tata Punch EV में इंजन के रूप में सिंगल मोटर सेटअप लगाया गया है। जिसकी मदद से यह कार 115 पावर के साथ 147 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है।
Tata Punch EV Range, Battery & Top Speed
Tata Punch EV में आपको 35 kWh का बैटरी पैक मिलता है। जिसके कारण यह कार 421 किलोमीटर की हैरतअंगेज रेंज आपको निकाल कर देती है। वही इस की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Also read: जाने Hyundai IONIQ 5 को किस कारण से भारत के दिग्गज नेता कर रहे है इतना पसंद
Hyundai Inster Features, Engine & Power
Hyundai Inster अभी कुछ दिन पहले ही हुंडई के द्वारा इंडिया में लॉन्च किया गया है। इसके लॉन्च होते ही एक ही दिन में हज़ारों यूनिट की बुकिंग हो चुकी थी। इस कार में आपको आगे की और दो पंक्तियों में LED हेड लाइट, पीछे की और रंग की टेल लाइट, वही अंदर की और लेदर फिनिश सीट्स, पावर विंडो, जीपीएस सिस्टम, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स आपको इसमें मिलेंगी।
Hyundai Inster में इंजन के रूप में सिंगल मोटर सेटअप दिया गया है। जिसकी मदद से यह कार 115 का हॉर्स पावर के साथ 150 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
Hyundai Inster Range & Battery
Hyundai Inster में हुंडई के द्वारा 49 kWh का बैटरी दिया गया है। जिसकी कारण यह कार 360 किलोमीटर की रेंज देती है। इस कार 30 मिनट में आप 0 से 80 % तक चार्ज कर सकते है।
Also read: Hyundai Inster EV के फीचर्स को देख Punch EV के भी छूट जायेंगे पसीने
Also read: Maruti Suzuki Jimny के बाद Maruti Suzuki Jimny Ev आ रहा है मार्केट में तहलका मचाने