Nissan X-Trail: Harrier जैसी एसयूवी का करियर खाने Nissan ने इंडिया में अपनी नई एसयूवी Nissan X-Trail को एक परदे पर लॉन्च किया है, Nissan की माने तो ये एसयूवी हरियर से ज्यादा दमदार और फीचर्स से भरपूर है। इस कार में एक लक्ज़री पन और कम्फर्टेबल अनुभव होगा।
Nissan X-Trail Features
इस एसयूवी में आपको आगे की और दो ऊपर नीचे आकर्षित डिजाइन में LED हेड लाइट्स दी गई है। उसके साथ पीछे की और लाल और सफ़ेद रंग की LED टेल लाइट दी गई है। वही इस कार में अनादर की और वुड फाइबर से पुरे डैशबोर्ड को डिजाइन किया गया है। इन सब के अलावा आपको इस कार सनरूफ, वायर लेस चार्जिंग, पावर विंडो, स्मार्ट टच स्क्रीन इन्फोंमेंट सिस्टम, .हीटिड स्टेयरिंग के साथ इस एसयूवी में सात लोग आराम से बैठ सकते है।
Nissan X-Trail Engine & Power
इस एसयूवी में Nissan ने 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है ,जिसकी मदद से यह एसयूवी 164 का हॉर्स पावर के साथ 300Nm टॉर्क पैदा करने में पूरी तरह से सक्षम है। इस में आपको CVT का गियर बॉक्स मिलता है उसी के साथ 12v mild hybrid भी मिलता है।
Also read: 32 किलोमीटर की तगड़ी माइलेज के साथ लॉन्च हुई Maruti Suzuki की नई Dzire
Nissan X-Trail Price, Top Speed, & Mileage
Price:- Nissan की नई एसयूवी Nissan X-Trail की कीमत 26 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है।
Top Speed:- Nissan की नई एसयूवी Nissan X-Trail को 180 किलोमीटर की टॉप स्पीड से सड़क पर भगाया जा सकता है।
Mileage:- Nissan की नई एसयूवी Nissan X-Trail आपको एक लीटर पेट्रोल पर 16 से 18.36 किलोमीटर की माइलेज निकाल कर देती है।
Also read: जबरदस्त फीचर्स और 8 लाख की कीमत के साथ Hyundai Exter CNG हुई लॉन्च
Also read: 8 लाख की कीमत पर आने वाली Hyundai Exter Knight देती है मिनी रेंज रोवर का मजा, जाने डिटेल
Also read: अगर आपको चाहिए एक फॅमिली एसयूवी तो Toyota Innova Hycross है आपके लिए सबसे बेस्ट