Ford Explorer: भारत में फोर्ड ने एंडेवर के बाद एक और एसयूवी Ford Explorer को लॉन्च करने की खबर लोगों को दी है। इस एसयूवी को फोर्ड भारत में लैंड रोवर की रेंज रोवर को टक्कर देने के लिए लॉन्च करने वाली है।
Ford Explorer Engine & Power
इस एसयूवी में आपको 2.3 लीटर टर्बो 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जिससे यह कार 300 bhp का हॉर्स पावर के साथ 310lb-ft का टॉर्क पैदा करती है। यह कार 239 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से भाग सकती है।
Ford Explorer Features
फोर्ड ने फोर्ड एक्स्प्लोरर में पैरानोमिक सनरूफ,सिल्वर रंग की आकर्षित मॉडिफाइड एलाय व्हील्स, आगे की और दो लेयर में LED हेड लाइट्स, पीछे की और एक डिजाइन बना हुआ आकर्षित टेल लाइट, रेंज रोवर की कॉपी करते हुए फोर्ड ने इसके लोगो को आगे की ग्रिल के बिच में दिया गया है बिलकुल रेंज रोवर की तरह इन सब के अलावा आपको इस एसयूवी में 13.2 इंच का स्मार्ट टच स्क्रीन, वायर लेस चार्जिंग, 6 गियर बॉक्स कम्फर्टेबले सीट्स जैसे फीचर्स आपको इस एसयूवी में देखने को मिलने वाले है।
Ford Explorer Price & Launching Date
इस एसयूवी की कीमत 50 से 55 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर आपको यह भारत में मिलने वाली है। वही यह एसयूवी भारत में 20 अगस्त 2024 को लॉन्च होने वाली है।
Also read: Lamborghini को नजर लगने टाटा की Tata Curvv बहुत जल्द होने जा रही है लॉन्च
Also read: Thar-5 Door की पहली झलक सोशल मीडिया पर हुई वायरल, जाने इसके फीचर्स और सारे डिटेल
Also read: Defender को भी धूल चाटने वाली एसयूवी GLOSTER एडवांस फीचर्स के साथ होने जा रही है लॉन्च