Husqvarna Svartpilen 250: इंडियन मार्केट में कुछ टाइम में Husqvarna की Svartpilen 250 को लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि अभी कंपनी इस बाइक के लॉन्च की बात कर रहा है। इस कंपनी ने हाल में अपनी Svartpilen 401 और Vitipilen 250 बाइक्स को लॉन्च किया है। आज हम आपको इस रिपोर्ट में ये बाइक के बहुत से शानदार फीचर्स के बारे में बताने वाले है।
Husqvarna Svartpilen 250 की Features & Design
कंपनी ने ये बाइक के डिजाइन में बहुत से फीचर्स दिए है। कंपनी ने ये बाइक में पिलियन ग्रैब रेल, Engine बैश प्लेट, मिडसेट फुट पेग्स और एक छोटी फ्लाईस्क्रीन भी दिया है जिस कारण से ये बाइक देखने में बहुत ही शानदार है।
यह भी पढ़े: अगर आपको भी चाहिए बढ़िया लुक्स के साथ माइलेज वाली बाइक तो ये 4 बाइक्स आपके लिए बिलकुल फिट है
इसके साथ ही कंपनी ने ये बाइक में 249.07 cc का लिक्विड कूल्ड Engine का इस्तेमाल किया है जो की 31Ps की पावर और 25Nm का टॉर्क भी आसानी से जनरेट कर लेता है और इसके साथ ही कंपनी ने ये बाइक में Disk ब्रेक भी दिया है। ये बाइक इंडियन मार्केट में आते ही विटिपिलेन 250 और केटीएम ड्यूक 250 जैसी बाइक्स को टक्कर देने वाली है।
ये बाइक में कंपनी ने 5 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड बाय वायर, क्विकशिफ्टर और सुपर मोटो एबीएस जैसे बहुत से फीचर्स दिए है और इसके साथ ही कंपनी ने ये बाइक में Bt कनेक्टिविटी भी दिया है।
Husqvarna Svartpilen 250 की price
कंपनी ने ये बाइक की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन हमे कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है की कंपनी ये बाइक की कीमत 2,19,000 रुपये एक्स-शोरूम रख सकती हैं।
- स्पोर्ट्स बाइक Royal Enfield Guerrilla 450 मिल रही है सिर्फ 30,000 में, जल्द जाने ऑफर डिटेल
- 1 लाख 60 हजार की जबरदस्त डिस्काउंट के साथ Tata दे रही है Tata Harrier एसयूवी
- KTM उसकी जगह दिखाने नये कलर ऑप्शन में आई Harley-Davidson X440, जाने कौन सा है रंग
- सिंगल चार्ज में 175 KM की रेंज के साथ ईवी मार्केट पर कब्ज़ा करने आई Oben Rorr EZ ईवी बाइक
- Tata Punch को सिर्फ 1.3 लाख की कीमत में लाए घर, 26 की माइलेज के साथ किस्त सिर्फ?