KTM Duke 125: यामाहा की छक्का छुड़ाने आ गयी एक और KTM की बाइक वो भी धमाकेदार फीचर्स के साथ। KTM की ये बेहतरीन सिगमेंट वाली बाइक KTM duke 125 bike है। ये बाइक स्पोर्ट बाइक वाली लुक देती है, KTM Duke 125 भारतीय बाजार की सबसे किफायती बाइक कही जा रही है। इसमें आपको दमदार इंजन के साथ धांसू फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
KTM Duke 125 की कीमत
जैसा की आपको पहले ही बताया गया की ये KTM की बाइक एक स्पोर्ट बाइक है, जो आपको मार्केट में मात्र 1 वेरिएंट और 2 कलर ऑप्शन में देखने को मिलेंगे। KTM Duke 125 की कीमत की बात करे तो इस बाइक की कीमत 2,05,290 रूपये ऑन-रोड है। इस बाइक में आपको 13.4 लीटर की कैपिसिटी वाला फ्यूल टैंक भी दिया जाएगा।
KTM Duke 125 के धमाकेदार फीचर्स
वही KTM Duke 125 के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको धमाकेदार और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस बाइक में आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जाएगा, जिसमे गति, इंजन आरपीएम, ईंधन स्टार, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, खतरा चेतावनी सूचक, टेकोमीटर, स्टैंड अलार्म और घड़ी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। और साथ ही इस बाइक में आपको एलइडी डीआरएल के साथ हैलोजन हेडलाइट भी दिया जाता है।
KTM Duke 125 के पॉवरफुल इंजन
KTM 125 ड्यूक के पॉवरफुल इंजन की बात करे तो इसमें आपको 124.7 cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कुल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित किया देखने को मिल जाएगा, जो 9,250 आरपीएम पर 14.3 bhp की पावर और 8,000 आरपीएम पर 12nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। वहीं इस बाइक की माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 40 km प्रति लीटर की दमदार माइलेज भी देखने को मिल जाएगा।
KTM Duke 125 के सस्पेंशन और ब्रेक्स
आपको बता दे की ये KTM 125 duke के सस्पेंशन कार्यो को करने के लिए इसमें आगे इनवर्टेड फोर्क और पीछे की और 10 स्टेप प्रिलोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक के द्वारा नियंत्रित भी किया गया है। साथ ही इसमें ब्रेकिंग कार्यों को करने के लिए आगे 300mm डिस्क ब्रेक और पीछे 230mm डिस्क ब्रेक भी दिया जाता है।
- 150 Km की रेंज और मात्र 77,00 रूपये का डाउन पेमेंट पर आज ही लाए Honda Optima CX 5.0 स्कूटर
- USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट और 160 सीसी के इंजन के साथ आ रही हैं 2025 Honda Unicorn बाइक
- अब 125 सीसी का पावरफुल इंजन के साथ वर्ष 2025 में आने वाली हैं New Hero Splendor 125 बाइक
- 2024 Electric Car: भारत में लॉन्च हुई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जानें डीटेल
- 87,00 का डाउन पेमेंट करके 60 Km की माइलेज के साथ आने वाली Honda Activa 6G स्कूटर को लाए घर