Bajaj Chetak 3501 vs Ola S1 Pro: हाले दोस्तों अगर आप 2025 के आने के शुभ अवसर पर अपने लिए एक कम कीमत पर धाकड़ फीचर्स और बावल रेंज वली इलेक्ट्रिक दो पहिया खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपके लिए बजाज की नई मॉडल लॉन्च चेतक 3501 और ओला की S1 Pro एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं। तो आज हम आपके लिए इसी का कंपैरिजन लेकर आए हैं जिसमे आपको कलर हो सके की आपके लिए अधिक किफायती कौन है और कैसे।
Bajaj Chetak 3501 vs Ola S1 Pro के कीमत
अगर आप भारत के कम आमदनी वाले घराने से ताल्लुक रखते है और आप अपने लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं ताकि आप आपने दोस्तों के साथ घूमना या किसी अन्य काम को आसानी से पूरा कर सके तो आपके लिए यह दोनो ईवी स्कूटर बेहतरीन साबित हो सकता हैं। इसकी कीमत पर चर्चा करे तो चेतक 3501 इंडियन मार्केट में आपको एक्स शोरूम 1,27,245 रूपये में मिल जाती हैं तो वही ओला S1 Pro भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 1,28,999 रूपये में आती हैं।
यह भी पढ़ें:- Honda ने अपनी 125 सीसी बाइक के नक्शे को किया चेंज, नए फीचर्स जान नहीं होगा विश्वाश
Bajaj Chetak 3501 vs Ola S1 Pro का स्टाइलिश फीचर्स
यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत की सबसे फ्यूरिस्टिक सुविधाओं के साथ आने वाली स्कूटर हैं। चेतक 3501 में आपको TFT डिजीटल डिस्प्ले मिलता हैं जिसमे आप गूगल मैप, जीपीएस ट्रैकिंग, फोन कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम का मजा ले पाएंगे इसके अलावा इसमें सीट के नीचे 35 लीटर का बूट स्पेस, फ्रंट फुट के पास 5 लीटर का बूट स्पेस, एलईडी प्रोजेक्टर हेड लाइट के साथ DRLs, बैक में एलईडी टेल लाइट, सेल्फ स्टार्ट बटन जैसे फीचर्स मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
वही ओला एस1 प्रो में आपको वॉइस कॉलिंग सिस्टम, म्यूजिक प्लेयर, क्रूजर कंट्रोल सिस्टम, रिवर्स मोड, हिल होल्ड फंक्शन, टेक कनेक्टिविटी सिस्टम, ऑटो अनलॉक सिस्टम जैसे फीचर्स इसमें मिलता हैं। जो आपके सफर के मेहनत को कम कर देता हैं।
यह भी पढ़ें:- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
Bajaj Chetak 3501 vs Ola S1 Pro का बैटरी पैक और रेंज
इस इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स के साथ की कई आधुनिक सुविधाओं को भी शामिल किया गया हैं। जिसकी अगर आप बात करे तो 3501 में आपको एक 3.5 किलो वाट का बैटरी पैक मिलता हैं। जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 153 किलो मीटर तक का रेंज निकाल कर देती हैं।
वही अगर आप ओला की बात करें तो इसमें आपकों 3.92 किलो वाट का सिंगल बैटरी पैक ऑफर किया जाता हैं। जो आपको 11.5 Ps का पावर और 58 Nm का टॉर्क जेनरेट करके देती हैं। जिसकी सहयात से यह ईवी स्कूटर आपको 115 केएम की टॉप स्पीड से 181 किलो मीटर तक का रेंज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !