Hyundai Creta: Hyundai भारत में कम कीमत पर लग्जरी कार निर्माता कंपनी के नाम से जानी जाती हैं। हुंडई ने इसी बात को कायम रखने के लिए अपनी सबसे अधीक बिकने वाली कार में शामिल Creta की कीमत में एक धमाका ऑफ़र का फरमान जारी किया हैं। तो आईए लेख से जानें इस ऑफर को पुरे विस्तार से…
Hyundai Creta का दमदार इंजन पावर
इस कार में हुंडई ने 1.5 लीटर का डीजल इंजन को इंस्टाल किया है जिसकी वजह से यह धमाकेदार परफॉमेंस देती हैं। जिससे इसे चलाने वाले युवक की मन को संतुष्टि मिल जाती हैं। इस इंजन की सहायता से यह 20 से 22 किलो मीटर तक का माइलेज प्रदान करता हैं। यदि आप इसके टैंक को बारी फुल करते हैं तो आपको 1200 किलो मीटर तक रेंज मिलता है। जो किसी ईवी कार में भी आपको नहीं मिलता हैं।
Hyundai Creta की कीमत
इंडियन मार्केट में की कार का भाव लगाए तो यह कार इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम 13 लाख रूपये से शूरू होकर 17 लाख रूपये एक्स शोरूम तक जाती हैं। तो अगर आप एक शनदार कार की तलाश में भटक रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें:- 4.4 kWh का बैटरी पैक और अविश्वसनीय डिजाइन के साथ आ रही हैं TVS X ईवी स्कूटर
Hyundai Creta का डिस्काउंट ऑफर
यदि आप इसको खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। क्यूंकि हुंडई इस दिसंबर सेल ऑफ़र में इसपर पुरे 1.05 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत डिस्काउंट का फरमान जारी किया हैं। जिसमे आप आग बेस मॉडल को लेते हैं तो आपको मात्र 11.50 लाख रूपये एक्स शोरूम दिया होगा वहीं यदि आपकी नजर टॉप माडल पर है तो आपको उसके लिए 15.50 लाख का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें:- क्लासी फीचर्स और कई आधुनिक Ai सुविधाओं के साथ आई न्यू Maruti Suzuki Brezza
- 13,999 की डाउन पेमेंट और आपके बजट में मंथली EMI पर मील रही हैं TVS Apache RTR 160 बाइक
- 40 Km की माइलेज और सस्ती कीमत पर आज ही लाए Hyundai Santro
- Toyota की नई लग्जरी सेडान कार Toyota Camry इंडिया में करेगी एंट्री !
- टर्बो डीजल इंजन और धांसू फीचर्स के साथ सस्ती कीमत पर मील रही हैं Hyundai Alcazar एसयूवी
- Defender का The End करने मार्केट में पेश होने वाली हैं Hyundai Palisade एसयूवी