Mahindra BE 6E: Mahindra ने अजब गजब के कारनामे करने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लेकर आ चुकी हैं। हैं जिसमे ड्राइविंग लेस ड्राइविंग सिस्टम और ऑटोमैटिक पार्किंग सिस्टम जैसे 2034 वाले फीचर्स इसमें दिए गए हैं।
यह इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में Tata Curvv और पुरे इलेक्ट्रिक चार पहिया मार्केट पर अपना दबदबा बनाने के लिए आई हैं। तो आइए ज्ञात करते हैं की क्या खासियत मिलेंगी आपको इस ईवी कार में।
Mahindra BE 6E के आधुनिक Variants
यदि आप इस इलेक्ट्रिक कार के वेरिएंट की बात करें तो महिंद्रा ने इसमें मात्र एक वेरिएंट को ही अभी पेश किया हैं। लेकीन गुप्त सूचनाओं की माने तो बहुत ही महिंद्रा इसके और वेरिएंट्स को मार्केट में उतार सकता हैं। जिनमें इन्हीं के तरह ही पावर और एडवांस फीचर्स उपलब्ध होगा।
Mahindra BE 6E के लग्जरी Interior फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार के इंटिरियर फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें 6 स्मार्ट कैमरा, 5 सेंसिंग रडार, 12 अल्ट्रा सोनिक सेंसर, ऑटोमेटिक ड्राइव पार्किंग सेंसर, प्राइवेट जेट के कॉकिट जैसा गीयर हैंडल, सेकंड रॉ तक सिंगल ग्लास सनरूफ, अंबेंट लाइट, 2 वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, Dolby के 16 तगड़े साउंड वाले म्यूजिक स्पीकर, चार स्मार्ट टच स्क्रीन डिस्प्ले जो दो अगले खाने में हैं और दो पिछले खाने में जिसमें आप सभी प्रकार के फिल्म और अन्य चीजे देख सकते हैं । इन्हीं सब एडवांस सुविधाओं के कारण यह सबसे अलग और आकर्षित लगती हैं।
यह भी पढ़ें:- 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ Revolution लाने आई Mahindra XEV 9e कार
Mahindra BE 6E का Mileage
इसमें आपको दो पावर निर्माता का विकल्प प्रदान किया गया हैं। पहला 59 किलो वाट का और दूसरा 79 किलो वाट का इस बैटरी में भी वही टेक्नालॉजी का इस्तेमाल किया गया हैं जो विदेश की EV कार Tesla में किया जाता हैं। इसके द्वारा यह कार महज 20 मिनट में 20% से 80% चार्ज हो जाती हैं। जिसके बाद यह 682 किलो मीटर तक का रेंज निकालती हैं। यह इस पावर से 0 से 100 की स्पीड मात्र 6.7 सेकंड में पूरा कर लेती हैं।
यह भी पढ़ें:- होंडा ने मार्केट में पेश की नया स्पोर्ट्स बाइक Honda CBR500R, जाने आपके अनुसार के फीचर्स
Mahindra BE 6E की कीमत और कब से शूरू होगी Delivery
इस इलेक्ट्रिक कार की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 18.9 लाख रूपये होगी। लेकीन आपको इस ऑन रोड लाते हुए लगभाग लगभग 20 लाख रूपये तक का खर्चा बैठ ही जायेगा। इस इलेक्ट्रिक कार की इंडियन मार्केट में Delivery 2025 के दूसरे या तीसरे महीने में होने वाली हैं। तो यदि आप इसे खरीदते हैं तो आपको उतने दिन तक इंतजार करना पड़ सकता हैं।
यह भी पढ़ें:- आम आदमी के लिए कम कीमत पर आ रही है Royal Enfield Scram 440 एडवेंचर बाइक
- सभी बाइक्स को उसकी औकात दिखाने मार्केट में आई Yamaha Fz-X, जाने कीमत ?
- KTM Duke 250 discount: 20,000 के Off पर लाए घर, जल्द देखें नहीं तो होगी देर
- Creta और Venue का खेल खत्म! 7.80 लाख के भाव में आई Skoda Kylaq, जाने डीटेल
- शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आई Bajaj Dominar 400, जाने कितनी होगी कीमत?
- Hero Xtreme 160R: 55 KM की माइलेज के साथ आती है यह बाइक