Honda CB750 Hornet:- दोस्तों एक ऐसा मोटरसाइकिल जो खतरनाक इंजन परफॉर्मेंस और जबरदस्त डिजाइन के साथ देखने को मिल जाए वह भी बिल्कुल बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ वह भी बजट प्राइस में, तो मजा ही आ जाए। आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी के लिए एक ऐसा मोटरसाइकिल लेकर आए हैं जो 750 सीसी के खतरनाक इंजन के साथ देखने को मिलेगा।
Honda CB750 Hornet का शक्तिशाली इंजन
Honda ने इस नई बाइक में अपना 755cc DOHC 8-वाल्व लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन मिलता हैं। जिसे 6-स्पीड गीयर बॉक्स ट्रांसमिशन से जोड़ा गया हैं। जिसकी सहायता से यह बाइक 90.5 hp का हॉर्स पावर और 55.3 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता हैं।
Honda CB750 Hornet की कीमत
Honda की 650cc सेगमेंट बाइक इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 11,00,000 रूपये होने वाली हैं। जिसकी वजह से ये बाइक को हर कोई बहुत आराम से खरीद पायेगा।
Honda CB750 Hornet की दमदार फीचर्स
Honda CB750 Hornet में आप सभी को डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, 276 मिमी और 220 मिमी के फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक (सिंगल चैनल एबीएस के साथ), वाइड ट्यूबलेस टायर और हजार्ड स्विच भी देखने को मिलेगा।
Honda CB750 Hornet का माइलेज और टॉप स्पीड
Honda CB750 Hornet इंडियन मार्केट में एक दमदार बाइक होने वाली हैं। जो एक लीटर पेट्रोल में आपको 23 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। इसके साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 217 किलो मीटर प्रति घंटा का होने वाला हैं।
Honda CB750 Hornet कब होगी लॉन्च
इंडिया मार्केट में Honda CB750 Hornet बाइक को 2025 के स्टार्टिंग महीने में लॉन्च होने वाली हैं। जो की आते ही मार्केट में बहुत ज्यादा तहलका भी मचाने वाली है।
यह भी पढ़ें:-
BENELLI 752 S हाइब्रिड बाइक से उठा पर्दा, लॉन्च से पहले जानिए सभी डिटेल्स
इस नवंबर बाइक नहीं होगी Bike Brand launch, Brixton and VLF
Royal Enfield अपनी नई बाइक को करेगी 25 नवंबर को लॉन्च,जाने बाइक की डिटेल
Duke 250 की ऐसी तैसी करने Hero लेकर आ रहा हैं Hero Xtreme 250R बाइक
पावर के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ने बहुत जल्द आ रही हैं BMW G310R सुपर कार