BMW G310R:- एक ऐसा मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं जिसमें एक जबरदस्त क्वालिटी का लुक और तगड़ा परफॉर्मेंस देखने को मिल जाए। क्योंकि मार्केट में काफी सारे वेरिएंट और ऑप्शन अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। जिसमे से एक BMW G310R है। जो की आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑफर भी साबित होगा।
BMW G310R का पॉवरफुल इंजन
न्यू अपकमिंग BMW G310R बाइक में आपकों 648 cc पैरलल ट्विन सिलेंडर इंजन मिलने वाला हैं। जिससे यह बाइक 48 Bhp का पावर और 52.6 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं।
BMW G310R कब होगी इंडिया में लॉन्च
BMW इस दमदार बाइक BMW G310R को इंडियन मार्केट में 2025 के जनवरी माह में ही लॉन्च किया जायेगा। इस बाइक को apache rr 310 जैसी बाइक को मार्केट से भगाने के लिए लॉन्च किया जा रहा हैं।
BMW G310R के सुविधाएं
BMW ने इस बाइक में आपके लिए कई सारी सुविधाओं को शामिल किया है। जिसमें हीटेड ग्रिप्स, एक ब्लूटूथ-सक्षम TFT कलर डिस्प्ले, एक 12-वोल्ट सॉकेट और एक USB चार्जिंग इंटरफ़ेस, फ़ुल-LED लाइटिंग, तीन राइड मोड (इको, रोड और रेन), एक अडैप्टिव हेडलाइट, कीलेस राइड, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल-स्टार्ट कंट्रोल और साइड स्टैंड इंजन कट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलने वाला हैं।
BMW G310R का कीमत
कंपनी ने BMW G310R की कीमत लगभग Rs 3.23 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी गयी है। जो की ये बाइक के दमदार इंजन प्रदर्शन और शानदार फीचर्स के समाने कुछ भी नहीं है।
यह भी पढ़ें:-
गजब के डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स के साथ आ रही हैं Royal Enfield Classic 650 बाइक
Kawasaki से धाकड़ लुक और ऑफ-रोडिंग की पावर लेकर आ रही है KTM 490 Duke
पहले से कम कीमत और स्पोर्टी डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाली है Benelli 302R बाइक
यामाहा का बाप बनकर मार्केट में आने वाली है KAWASAKI Z400 बाइक
कावासाकी के पसीने छुड़ाने, जबरदस्त फीचर्स और कम कीमत पर आ रही है KTM 250 Adventure