YAMAHA R7:- आज के समय में लगभग हर युवा का सपना है की बाइक YAMAHA की तरफ से आने वाली YAMAHA R7 को खरीदना है। क्योकि इसमें इस्तेमाल कंपनी ने बहुत से दमदार फीचर्स और इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की ये बाइक को और भी ज्यादा शानदार बनाता है।
YAMAHA R7 की कीमत
YAMAHA R7 की इंडियन मार्केट में एक्स- शोरूम कीमत 10,10,000 रूपये होने वाली हैं। जो की मार्केट में उपस्थित बहुत सी तगड़ी बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी और साथ ही इसमें आपको आने वाले समय में और भी बदलाव की जा सकती है।
YAMAHA R7 का का इंजन पावर
YAMAHA R7 में आपको 749 सीसी डीओएचसी 20-वाल्व इनलाइन-चार इंजन मिलता है। जिसे 6 गियर बॉक्स से लैस किया गया हैं। इस इंजन की सहायता से यह बाइक 79 Bhp का पावर और 101 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं।
YAMAHA R7 के जर्बदस्त फीचर्स
YAMAHA R7 को यामाहा ने लेटेस्ट और एडवांस फीचर्स से लैस किया है। जिसमे आपको हीटेड ग्रिप्स, रेसिंग ग्राफिक्स सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), डिजिटल स्पीडो मीटर, ट्रिप मीटर, ओडो मीटर, LED हैडलाईट, LED टेल लाईट, अंदर ड्यूल राइडिंग मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क जैसे फीचर्स देखने मिलता हैं।
YAMAHA R7 का माइलेज
YAMAHA R7 की अगर हम माइलेज की बात करें तो यह बाइक हमें एक लीटर पेट्रोल में 24.0 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। जो एक सुपर बाइक के लिए बहुत बड़ी बात हैं।
YAMAHA R7 का मुकाबला
YAMAHA R7 बाइक को अभी के समय पर इंडियन मार्केट में Kawasaki की Ninja 500 बाइक, KTM की RC 390 और ट्रायम्फ़ की डेटोना 660 जैसी बाइक्स से मुकाबला हैं।
यह भी पढ़ें:-
BMW कंपनी ने की धांसू लुक्स वाली BMW CE 02 को लॉन्च
पैसों का कर ले जुगाड़, आ गई न्यू Honda CB500F बाइक कीमत है केवल ?
दमदार माइलेज के साथ मार्केट में आई Hero XPulse 210