KTM 390 Adventure X:- आज के समय में आप भी KTM जैसी क्रूजर बाइक के दीवाने हैं और अपने लिए बजट ट्रेन में एक दमदार एडवेंचर बाइक खरीदना चाहते हैं। तो ऐसे में आपके लिए रॉयल एनफील्ड से भी बेहतर विकल्प भारतीय बाजार में मौजूद है। जिसका नाम KTM 390 Adventure X रखा है।
KTM 390 Adventure X की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू बाइक के कीमत की तो कंपनी ने KTM 390 Adventure X की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹ 2.49 लाख रूपये होने वाली है। जो की बहुत से कोई के बजट बहुत आराम से आ जाएगी।
KTM 390 Adventure X की धांसू फीचर्स
अगर हम इस बाइक की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो KTM 390 Adventure X में आपको बिग पिस्टन फ़ोर्क्स, पीछे की तरफ़ WP Apex का मोनोशॉक, बॉश 9.1 एमपी एबीएस, कॉर्नरिंग एबीएस और ऑफ़रोड मोड, स्टील ट्रेलिस फ़्रेम, अल्युमीनियम हैंडलबार और स्टेनलेस स्टील का प्राइमरी और सेकेंडरी साइलेंसर जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
KTM 390 Adventure X का कलर ऑप्शन
KTM 390 Adventure X में आप सभी को इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और डार्क गैल्वानो जैसे कलर देखने को मिलेगा। जो की इस बाइक पर बहुत ही ज्यादा अच्छे लगते है।
KTM 390 Adventure X की इंजन और पावर
अब अगर हम बात करे इसके इंजन और पावर की तो KTM 390 Adventure X में आपको 373.27cc का पैरेलल लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 42.9 बीएचपी की पावर और 37 एनएम का टॉर्क देखने को मिलेगा। साथ ही ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में हमे 30 किलोमीटर का धांसू माइलेज भी देगा।
KTM 390 Adventure X की शानदार डिज़ाइन
KTM 390 Adventure X का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो 9 इंच के फ़्रंट और 17 इंच के रियर व्हील, एलॉय व्हील, सीट हाइट 825 मिलीमीटर और 200 मिलीमीटर का सस्पेंशन ट्रैवल जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
यह भी पढ़ें:-
शुभ अवसर पर Royal Enfield ने किया Bear 650 बाइक को लॉन्च, क़ीमत सिर्फ
अपनी धांसू फीचर्स पावर के साथ मार्केट में आई Honda CB300F
28 हजार रूपये की धांसू डिस्काउंट के साथ आई TVS Apache 160 4V
73 किलोमीटर के माइलेज के साथ आई नई मॉडल Hero HF Deluxe बाइक
मात्र 15 हजार रूपये की डाउन पेमेंट में घर लाए Bajaj Pulsar N150