Yamaha MT15:– स्टाइलिश लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ यह दमदार बाइक ने जैसे ही मार्केट में एंट्री लिया सभी लड़कियां Yamaha MT15 बाइक की फैन हो गई। क्योंकि यह बाइक काफी ज्यादा स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के साथ आता है जिसके कारण हर कोई इसे खरीदना चाहता है। तो चलिए आज किस आर्टिकल में हम बात करते हैं Yamaha MT15 बाइक की फीचर्स और कीमत के बारे में।
Yamaha MT15 की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू बाइक के कीमत की तो कंपनी ने Yamaha MT15 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹ 2.3 लाख रूपये होने वाली है। साथ ही यह बाइक में आप सभी को बहुत से धांसू फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
Yamaha MT15 की धांसू फीचर्स
अगर हम इस बाइक की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो Yamaha MT15 में आपको LED प्रोजेक्टर लाइट, LED लाइट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट, डुअल-चैनल ABS, फुल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑप्शनल क्विकशिफ्ट सिस्टम जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
Yamaha MT15 की इंजन और पावर
अब अगर हम बात करे इसके इंजन और पावर की तो Yamaha MT15 में कंपनी ने 155cc सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 18.4 बीएचपी की पावर और 14.2 एनएम का पिक टॉक देखने को मिलेगा। साथ ही ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में हमे 56 किलोमीटर का धांसू माइलेज भी देगा।
Yamaha MT15 की शानदार डिज़ाइन
Yamaha MT15 का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, फ्लैट सीट, अलॉय व्हील्स, मस्कुलर फ्रंट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट, डुअल-चैनल ABS और फ्यूल इंजेक्शन जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
Yamaha MT15 का कलर ऑप्शन
Yamaha MT15 में आप सभी को डार्क मैट ब्लू, मेटैलिक ब्लैक, सियान स्टॉर्म, आइस फ़्लुओ-वर्मिलियन, रेसिंग ब्लू, मेटैलिक ब्लैक DLX, साइबर ग्रीन DLX और MotoGP एडिशन जैसे कलर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
इस दिवाली घर लाओ Jawa 42 Bobber बाइक, 45 Kmpl की माइलेज
ट्रक की पावर के साथ लॉन्च हुई Next-Gen Interceptor 650 बाइक
4,999 रूपये की EMI प्लान में अपने घर में लाए Bajaj Pulsar N160