Triumph Speed 400:- आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी के लिए एक ऐसा मोटरसाइकिल लेकर आए हैं जो रॉयल एनफील्ड और बुलेट जैसे दमदार और पावरफुल मोटरसाइकिल के भी आसानी से छक्के छुड़ा देता है। यह मोटरसाइकिल काफी तगड़ा फीचर्स और दमदार इंजन के साथ देखने को मिलता है।
Triumph Speed 400 की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू बाइक के कीमत की तो कंपनी ने Triumph Speed 400 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹ 2,24,496 लाख रूपये होने वाली है। साथ ही यह बाइक में आप सभी को 14 हज़ार रूपये की डिस्काउंट भी मिलने वाली है।
Triumph Speed 400 की धांसू फीचर्स
अगर हम इस बाइक की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो Triumph Speed 400 में आपको फ्रंट और बिल में डिस्क ब्रेक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर,ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, साइड माउंटेन फ्रंट फोर्क, रियल मोनोशॉक सस्पेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल पॉड हेडलाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
Triumph Speed 400 की इंजन और पावर
अब अगर हम बात करे इसके इंजन और पावर की तो Triumph Speed 400 में कंपनी ने 398 सीसी का लिक्विड कॉल स्टॉक इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 39 बीएचपी की पावर और 43 एनएम का पिक टॉक जनरेट करने में मदद करता है। साथ ही ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में हमे 30 kmpl का धांसू माइलेज देती है।
Triumph Speed 400 की शानदार डिज़ाइन
Triumph Speed 400 का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो एक एलसीडी डिस्पले, समय देखने के लिए क्लॉक और इसके अन्य फीचर में आपको एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट और टर्न सिंगल लैंप जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
Triumph Speed 400 का कलर ऑप्शन
Triumph Speed 400 में आप सभी को सफ़ेद, काला, फैंटम ब्लैक प्यूटर ग्रे, पर्ल मेटैलिक व्हाइट प्यूटर ग्रे, रेसिंग रेड पर्ल मेटैलिक व्हाइट और रेसिंग येलो पर्ल मैटैलिक व्हाइट जैसे कलर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
ट्रक की पावर के साथ लॉन्च हुई Next-Gen Interceptor 650 बाइक
4,999 रूपये की EMI प्लान में अपने घर में लाए Bajaj Pulsar N160
मात्र और मात्र 8,999 रूपये में अपने घर लाए Hero Xoom 110