Yamaha FZ-F1 V3:- जैसा कि हम सभी को पता है कि यामाहा अपने जबरदस्त इंजन वाले बाइक के कारण जाना जाता है। क्योंकि इस गाड़ी में आपको काफी जबरदस्त क्वालिटी का हैवी इंजन देखने को मिल जाता है। जो काफी नेक्स्ट लेवल का परफॉर्मेंस देता है। तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं Yamaha की तरफ से नया वेरिएंट के साथ लांच होने जा रहे। इस बाइक के बारे में।
Yamaha FZ-F1 V3 की कीमत
Yamaha FZ-F1 V3 बाइक के कीमत के बारे में बात करे तो कंपनी ने Yamaha FZ-F1 V3 इस बाइक का शुरुआती कीमत लगभग ₹ 1,77,000 लाख के आसपास रखने वाली है।
Yamaha FZ-F1 V3 की धांसू फीचर्स
अगर हम Yamaha FZ-F1 V3 की में इस्तेमाल किये गए फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में काफी तगड़े और दमंदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक्स, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, इको इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सिंगल चैनल एबीएस और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे सभी खास फीचर्स मिलेंगे।
Yamaha FZ-F1 V3 की इंजन और पावर
Yamaha FZ-F1 V3 की इंजन और माइलेज के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में हमे 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। जिसकी वजह से ये बाइक 20.8 के हॉर्स पावर और 20 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ-साथ ये बाइक हमे 1 लीटर पेट्रोल में 55 kmpl का माइलेज भी बहुत आराम से दे देता है।
Yamaha FZ-F1 V3 की शानदार डिज़ाइन
Yamaha FZ-F1 V3 का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू कार है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसमें साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, कम्फर्टेबल टू-लेवल सीट, एलईडी हेडलाइट, ईको इंडिकेटर, डिजिटल क्लॉक और नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
Yamaha FZ-F1 V3 का कलर ऑप्शन
Yamaha FZ-F1 V3 में आप सभी को डार्क सिल्वर मेटैलिक, इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज, मैटेलिक ब्लैक और मैट साइयन डार्क गैल्वेनो जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है।
यह भी पढ़ें:-
भारत की सबसे 400 cc बाइक Bajaj Pulsar NS 400Z के जानें डिटेल
इस नवरात्री 22 हजार में Hero Passion Xtec को लाए घर
स्टाइलिश लुक के साथ इस नवरात्री आई Bajaj Pulsar NS160
बेहतरीन फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ आई न्यू TVS Radeon बाइक
68 Kmpl का माइलेज लेकर इस नवरात्रि लॉन्च हुआ Bajaj Pulsar 110